2013-01-31 14:06:41

वाटिकन परमधर्मपीठ और इस्राएल की द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण


वाटिकन सिटी, 31 जनवरी, 2013 (न्यूज़.वीए) वाटिकन परमधर्मपीठ अर्थात् ‘होली सी’ और इस्राएल की द्विपक्षीय स्थायी कार्यकारी आयोग की दूसरी बैठक मंगलवार 29 जनवरी को सम्पन्न हुई। दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर बातचीत कीं और समझौते पर सहमति जतायी।

दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करते हुए कहास "वाटिकन परमधर्मपीठ और इस्राएल की द्विपक्षीय स्थायी कार्यकारी आयोग, सभा स्तर पर मौलिक समझौते के अनुच्छेद 10 की धारा 2 के अनुसार वार्ता जारी रखेगी।"

सभा की अध्यक्षता इस्राएल के विदेश मामलों के सहमंत्री दानिएल अयालोन और वाटिकन परमधर्मपीठ के अन्तरराष्ट्रीय मामलों के सहसचिव मान्यवर एत्तोरे बलेस्त्रेरो ने की। दोनों पक्षों ने सभा के निष्कर्षों के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि अगली सभा जून महीने में वाटिकन सिटी में सम्पन्न होगी।

सभा के बारे में बोलते हुए वाटिकन सिटी के अन्तरराष्ट्रीय मामलों के सह सचिव मान्यवर बालेसत्रेरो ने इस्राएल के उप विदेशमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और दोनों पक्षों ने समस्या के शीघ्र समाधान की आशा व्यक्त की।

सभा में वाटिकन परमधर्मपीठ की ओर से 16 प्रतिनिधि और इस्राएल की ओर से 11 प्रतिनधि उपस्थित थे। उनमें इस्राएल में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष जियुसेप्पे लज्ज़ारोत्तो और वाटिकन सिटी में इस्राएल के राजदूत जायन एवरोनी प्रमुख थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.