2013-01-30 11:45:28

वाटिकन सिटीः वाटिकन ने की फरवरी मार्च हेतु सन्त पापा के कार्यक्रम की प्रकाशना


वाटिकन सिटी, 30 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के धर्मविधिक कार्यलय ने, मंगलवार को, फरवरी एवं मार्च माहों के लिये निर्धारित, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के कार्यक्रमों की प्रकाशना कर दी।
कार्यक्रम के अनुसार सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें चालीसा एवं पास्का काल के सभी धर्मविधिक समारोहों का नेतृत्व करेंगे। 24 मार्च को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में खजूर इतवार के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा एवं ख्रीस्तीयाग समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 28 मार्च को, पुण्य बृहपतिवार की सुबह, सन्त पापा, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में करिशमाई ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता कर तेलों पर आशीष देंगे तथा सन्ध्या समय रोम के सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में शिष्यों के साथ प्रभु येसु के अन्तिम भोजन की स्मृति में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
29 मार्च को गुड फ्राईडे के दिन अपरान्ह सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में दुखभोग की धर्मविधि सम्पन्न कर रात्रि नौ बजे रोम के कोलोसेऊम में, सन्त पापा, पवित्र क्रूस मार्ग का नेतृत्व करेंगे। सन् 2012 में सम्पन्न सन्त पापा की लेबनान यात्रा की स्मृति में इस वर्ष क्रूस यात्रा के मुकामों का चिन्तन दो लेबनानी युवाओं द्वारा लिखा गया है।
30 मार्च को, पुण्य शनिवार के उपलक्ष्य में, सन्त पापा, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में पास्का जागरण की अध्यक्षता कर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा रविवार 31 मार्च को पास्का महापर्व पर रोम शहर एवं विश्व के नाम अपना विशिष्ट सन्देश जारी करेंगे।
पास्का काल से पूर्व 13 फरवरी को सन्त पापा रोम के सन्त सबीना गिरजाघर में राख की धर्मविधि सम्पन्न कर विश्व के काथलिक धर्मानुयायियों के लिये चालीसा काल का शुभारम्भ करेंगे। 17 फरवरी को वे परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के धर्माधिकारियों के साथ सात दिवसीय आध्यात्मिक साधना शुरु करेंगे। इस वर्ष इटली के कार्डिनल जान फ्राँको रवासी आध्यात्मिक साधना में प्रवचन करेंगे। वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो के अनुसार उनके प्रवचन प्रार्थना की कला तथा विश्वास करने का कला पर केन्द्रित रहेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.