2013-01-29 11:50:52

वाटिकन रेडियोः ब्राज़ील के नाईट क्लब में लगी आग के शिकार लोगों के प्रति सन्त पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, 29 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील के सान्ता मरिया शहर के एक नाईट क्लब में रविवार को लगी आग में सैकड़ों युवाओं की मौत पर गहन दुख व्यक्त करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक शोक सन्देश प्रेषित किया है।
रविवार को ब्राज़ील के सान्ता मरिया शहर के एक नाईट क्लब में लगी आग में 231 युवाओं की मौत हो गई है तथा अनेक व्यक्ति घायल हो गये हैं। मरनेवाले अधिकांश व्यक्ति 16 से 20 वर्ष का आयु वाले थे।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सान्ता मरिया के महाधर्माध्यक्ष हेलियो आदेलार रूपर्ट के नाम प्रेषित एक तार सन्देश में कहा कि इतनी अधिक संख्या में युवाओं की मौत से सन्त पापा स्तब्ध हैं। महाधर्माध्यक्ष रूपर्ट से उन्होंने आग्रह किया कि वे नाईट क्लब की आग में मारे गये अथवा घायल हुए युवाओं के परिवारों एवं सभी शोकाकुल व्यक्तियों के प्रति सन्त पापा की हार्दिक संवेदना व्यक्त करें।
कार्डिनल बेरतोने ने तार सन्देश में लिखा, "सन्त पापा मरनेवालों को दयावान ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते, घायलों के स्वास्थ्यलाभ की मंगलकामना करते तथा प्रार्थना करते हैं कि इस त्रासदी से प्रभावित सभी शोकाकुल लोगों को साहस एवं सान्तवना मिले।"
कार्डिनल महोदय ने यह भी लिखा, "सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें प्रार्थना में पीड़ितों एवं उनकी सहायता में संलग्न सभी लोगों के समीप हैं तथा उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देते हैं"।








All the contents on this site are copyrighted ©.