2013-01-29 11:54:28

नई दिल्लीः महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की समाप्ति हेतु काथलिकों ने किया शांति मार्च का आयोजन


नई दिल्ली, 29 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचर): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के समन्वय से उत्तर भारत की प्रान्तीय धर्माध्यक्षीय समिति, देहली महाधर्मप्रान्त तथा अन्य काथलिक संगठनों ने 30 जनवरी को, महात्मा गाँधी के शहादत की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में, एक शांति मार्च का आयोजन किया है।
नई दिल्ली के राजघाट पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के विषय में देहली के सहयोगी धर्माध्यक्ष फ्राँको मुल्लाक्कल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "यह हमारा दायित्व एवं हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने देश को महिलाओं के लिये एक सुरक्षित जगह बनाये जो देश की जनसंख्या का पचास प्रतिशत हैं। इस दिशा में हमारे संगठनों एवं हमारी संस्थाओं से महान योगदान की अपेक्षा की जाती है।"
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने तथा महिलाओं की प्रतिष्ठा के प्रति चेतना जागरण हेतु आयोजित इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिये धर्माध्यक्ष मुल्लाक्कल ने काथलिक पल्लियों, संगठनों एवं संस्थाओँ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यक दलों की महिलाएँ सर्वाधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि समाज के मौन और उपेक्षाभाव के कारण ये महिलाएं भेदभाव, यौन शोषण और हिंसा का शिकार बनी हैं जैसा कि कन्धामाल, ओडिशा और गुजरात में हुआ।








All the contents on this site are copyrighted ©.