2013-01-28 14:24:38

रोम में बच्चों का ‘कारवाँ ऑफ़ पीस’


वाटिकन सिटी, 28 जनवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) रोम के दो हज़ार बच्चे-बच्चियों ने रविवार 27 जनवरी को विया कोन्सिल्यितसियोने में एक रैली निकाली और संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित रविवारीय अंजेलुस प्रार्थना में हिस्सा लिया।

मालूम हो कैथोलिक ऐक्शन इन रोम संस्था के बच्चे प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह मे ‘कारवाँ ऑफ़ पीस’ अर्थात शांति मार्च नामक यात्रा निकालते हैं। शांति मार्च के अंत में संत पापा के प्रेरितिक प्रासाद से दो कबुतरों को आकाश में मुक्त कर देते हैं।

अंजेलुस प्रार्थना के बाद बच्चों ने कबुतर उड़ाते हुए संत पापा को बतलाया कि उन्होंने कि उनके पास जो धन राशि जमा हुई है उसे वे मिश्र के खोये हुए बच्चों के लिये दान करेंगे।

बताया गया कि रोम के बच्चों के द्वारा जमा की गयी राशि को जेस्विट ब्रदर अतेफ को भेज दिया जायेगा जो मिश्र के जेस्विट कम्युनिटी ऑफ अलेक्सांद्रिया में कार्यरत हैं।

संत पापा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मध्यपूर्वी राष्ट्रों के लिये प्रार्थना करे ताकि वहाँ शांति कायम हो।

संत पापा ने कहा कि उन लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं जिन्होंने शांति की प्रक्रिया में अनवरत साथ दिया है।

मालूम हो कि तीन हज़ार शहरों के युवाओं ने 24 घंटे की लगातार प्रार्थना की ताकि पवित्र नगरी ‘होलीलैंड’ में शांति आये।








All the contents on this site are copyrighted ©.