2013-01-26 09:27:44

वाटिकन सिटीः अमरीका की जीवन समर्थक रैली को मिला सन्त पापा का समर्थन


वाटिकन सिटी, 26 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): अमरीका के वाशिंगटन शहर में शुक्रवार को सम्पन्न जीवन समर्थक लोकप्रदर्शन को ट्वीटर पर एक विशेष सन्देश भेजकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने समर्थन दिया तथा राजनीतिज्ञों का आह्वान किया कि वे "जीवन की संस्कृति" को प्रोसाहन दें।
शुक्रवार को वाशिंगटन में अमरीका के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 40 वीं बरसी पर अदालत के समक्ष जीवन समर्थक रैली निकाली गई। उक्त फैसले ने अमरीका के सभी 50 राज्यों में गर्भपात को वैध बना दिया था तथा कहा था कि गर्भपात व्यक्ति का निजी अधिकार है।
अपने ट्वीटर @pontifex पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने नौ भाषाओं में लिखाः "दूर से, मैं उनसब के साथ एकप्राण होता हूँ जो जीवन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि राजनैतिक नेता अजन्में शिशु की रक्षा करें तथा जीवन की संस्कृति को प्रोत्साहन दें।"
काथलिक कलीसिया सिखाती है कि जीवन, गर्भधारण के प्रथम क्षण से शुरु होता तथा प्राकृतिक मृत्यु पर ही समाप्त होता है।
छः सप्ताहों पूर्व सन्त पापा ने अपना ट्वीटर अकाऊन्ट खोला था तब से अब तक 25 लाख उपभोक्ताओं ने सन्त पापा के सन्देशों को इस माध्यम से पढ़ा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.