2013-01-25 12:19:16

वाटिकन सिटीः कलीसिया हाथियों के संहार का विरोध करती है, वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटीः कलीसिया हाथियों के संहार का विरोध करती है, वाटिकन प्रवक्ता
वाटिकन सिटी, 25 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि कलीसिया हाथियों के संहार का विरोध करती है। ऑनलाईन नेशनल जिओग्राफिक एडिटोरियल पर किये एक प्रश्न के उत्तर में फादर लोमबारदी ने कहा कि काथलिक कलीसिया ने कभी भी धार्मिक भक्ति सम्बन्धी वस्तुओं के लिये हाथीदाँत के उपयोग को प्रोत्साहन नहीं दिया है।
हाथियों के मित्र नामक संगठन को एक पत्र लिखकर फादर लोमबारदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कलीसिया शिक्षा देती है कि पशुओं का सम्मान किया जाना चाहिये अस्तु इस बात निर्रथक है कि अफ्रीकी हाथियों की सुरक्षा के लिये वाटिकन में चल रही कथित हाथीदाँत की तस्करी को रोकना होगा।
22 जनवरी को नेशनल जियोग्राफिक को प्रेषित उक्त पत्र में फादर लोमबारदी ने लिखा कि वाटिकन शहर की सीमाओं के भीतर, "ऐसी कोई दूकान या स्टोर नहीं है जो विश्वासियों अथवा तीर्थयात्रियों को हाथीदाँत की बनी वस्तुएँ बेचते हैं।"
नेशनल जियोग्राफिक पत्रिका ने अक्टूबर सन् 2012 के अपने संस्करण में एक अभिलेख प्रकाशित किया था जिसका शीर्षक थाः "हाथीदाँत भक्ति" इसमें कहा गया था कि काथलिक सहित अनेक धर्मों में भक्ति के लिये हाथीदाँत के सामान बनाये जा रहे हैं जो अफ्रीका के हाथियों के संहार को प्रश्रय दे रहा है।
17 जनवरी को नेशनल जियोग्राफिक ने एक ऑनलाईन सम्पादकीय में कहा था कि धार्मिक वस्तुओं के लिये हाथीदाँत के उपयोग के विरुद्ध आवाज़ उठाकर वाटिकन हाथियों के संहार को रोक सकता था। सम्पादकीय वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने एवं वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी को सम्बोधित था।
फादर लोमबारदी ने लिखा कि 70 वर्षीय काथलिक के नाते वे यह दावा कर सकते हैं कि उन्होंने कभी भी यह न तो सुना है या और न ही पढ़ा है कि भक्तिसम्बन्धी सामान को बनाने में हाथीदाँत का उपयोग किया जा रहा था। तथापि, उन्होंने कहा कि अफ्रीका के लिये वाटिकन रेडियो की अँग्रेज़ी, फ्रेंच, स्वाहीली तथा पुर्तगाली सेवा इस समस्या पर जाँच पड़ताल करेंगी तथा रेडियो सन्देशों के माध्यम से हाथियों के संहार को रोकने के लिये लोगों को प्रेरित करेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.