2013-01-24 13:17:05

‘बाईबिल जलाओ उत्सव’ से तनाव


मलेशिया, 24 जनवरी, 2013 (कैथन्यूज़) मलेशिया में ‘बाईबिल जलाओ उत्सव’ के लिये पर्चियाँ बाँटे जाने से ख्रीस्तीयों में रोष है।

समाचार के अनुसार एक अज्ञात दल के सदस्यों ने पर्चियाँ बाँटकर लोगों से आह्वान किया है कि वे रविवार 27 जनवरी को पेनांग शहर में बाईबिल की प्रतियाँ जलायेंगे।

विदित हो कि मलेशिया में राष्ट्रीय स्तर पर इस बात की बहस जारी है कि वे जावी भाषा में लिखे ख्रीस्तीय किताबों में ‘ईश्वर’ के बदले ‘अल्लाह’ शब्द का प्रयोग करेंगे।

पर्चियों में लिखा गया है कि सब मुस्लिम बाईबिल जलाओ उत्सव के लिये ‘अल किताब की प्रतियाँ लायें और हम ईसाइयों को सबक सिखायेंगे।

मलेशियन बार कौंसिल के अध्यक्ष लिम ची ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस तरह के उकसाने वाले बातें अगर गवर्मेंट सेडिशन ऐक्ट के तहत् नहीं तो मलेशियन पेनल कोड के तहत अपराध माना जायेगा।
बार एसोसिएशन के वी ने कहा मलेशियन विपक्षी दल के उस माँग का सर्मथन किया है कि मलय सुपरीमसी ग्रूप पेरकासा के संस्थापक इब्राहिम अली पर भी इसी तरह के उकसाने वाली उक्ति के तहत् कारवाई की जानी चाहिये।
मालूम हो कि इब्राहिम अली मलई मुस्लिम बहुसंख्यकों के कट्टर समर्थक है और ईसाइयों को धमकियाँ देने के लिये कुख्यात हैं। उन्होंने ईसाइयों के विरुद्ध में हॉली वॉर की बात कही है और मलय भाषा में अल्लाह शब्द का विरोध किया है।
ऐसी परिस्थितियों में पूरे देश में धार्मिक तनाव व्याप्त है सेलानगोर राज्य के सुल्तान का यह कहने से कि ग़ैर-मुसलमानों घोषणा की कि वे ‘अल्लाह’ शब्द का प्रयोग न करें तनाव और भी गंभार हो गया है।
ये मुद्दे ऐसे समय में सामने आये हैं जब मलेशिया में चुनाव होना है।














All the contents on this site are copyrighted ©.