2013-01-24 13:13:20

तीन हज़ार शहर करेंगे शांति के लिये प्रार्थना


रोम,24 जनवरी 2013 (फीदेस एजेन्सी) रविवार 27 जनवरी को पूरे विश्व के तीन हज़ार प्रमुख शहरों के लोग पवित्र नगरी येरूसालेम में शांति के लिये एक साथ प्रार्थनायें चढ़ाएँगे।

विदित हो कि हाल के वर्षों में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने लगातार लोगों और नेताओं से अपील की है कि वे हॉली लैंड में शांति की स्थापना के लिये कुछ साहसिक कदम उठायें और वर्षों से चल रहे संघर्ष और टकराव के वातावरण का अन्त करें।

संत पापा ने लोगों को इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया था कि वे मध्य पूर्वी क्षेत्र में शांति और मेल-मिलाप के लिये कार्य हो और इस क्षेत्र को विनाश से बचाया जाये।

संत पापा के आह्वान पर सन् 2009 में कैथोलिक यूथ ग्रप्स के सदस्यों ने पवित्र नगर येरूसालेम के लिये विश्व स्तर पर प्रार्थना आरंभ किया था।

रविवार 27 जनवरी को पवित्र नगर येरूसालेम में शांति के लिये अतरराष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के आयोजकों ने दावा किया है कि शांति के लिये प्रार्थना करने से लोगों को शांति और एकता के लिय कार्य करने की प्रेरणा मिली है।

उन्होंने यह भी बताया कि कई लोगों ने अपनी दृढ़ इच्छा व्यक्त की है कि वे येसु की भूमि में शांति, न्याय और एकता चाहते हैं।

आयोजकों ने विश्व के लोगों से अपील की है कि यदि वे येरूसालेम में शांति के लिये की जा रही प्रार्थना में शामिल होना चाहते तो एक इस पते पर ईमेल लिखें ufficiostampa@papaboys.it। उसमें अपना नाम, शहर का नाम तथा प्रार्थना समय।











All the contents on this site are copyrighted ©.