2013-01-22 12:12:03

वाटिकन सिटीः सन्त एग्नेस के पर्व पर सन्त पापा ने मेमनों को दी आशीष


वाटिकन सिटी, 22 जनवरी सन् 2013( सेदोक): वाटिकन में सोमवार 21 जनवरी को सन्त एग्नेस के पर्व के उपलक्ष्य में मेमनों के अर्पण का पारम्परिक समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने दो मेमनों पर अपनी आशीष दी। इन मेमनों का ऊन नये महाधर्माध्यक्षों की अम्बरिकाओं में प्रयुक्त किया जायेगा।
मेमनों की आशीष रोम स्थित विया नोमताना के काथलिक गिरजाघर में सम्पन्न हुई। तदोपरान्त मेमनों को वाटिकन लाया गया।
लैटिन में एग्नेस का अर्थ होता है मेमना इसीलिये प्रतिवर्ष 21 जनवरी को, सन्त एग्नेस के पर्व के दिन, मेमनों पर आशीष दी जाती है जिनका ऊन महाधर्माध्यक्षों की अम्बरिकाओं या पाल्लियुम में प्रयुक्त होता है। 29 जून को सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौल के महापर्व के दिन सन्त पापा नये महाधर्माध्यक्षों को अम्बरिकाएँ प्रदान करते हैं।
पाल्लियुम अर्थात अम्बरिका एक श्वेत पट्टी होती जिसपर छः क्रूस अंकित होते हैं। सन्त पापा तथा महाधर्माध्यक्ष इसे अपने कन्धे पर धारण करते हैं जो कलीसिया के परमाध्यक्ष एवं धर्माध्यक्षों के बीच विद्यमान विशिष्ट सम्बन्ध को इंगित करती है। यह महाधर्माध्यक्षों को कलीसिया के परमाध्यक्ष के विशेष अधिकारों का भी स्मरण दिलाती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.