2013-01-22 12:14:37

पुणेः बियर पकड़े येसु की तस्वीर से भड़का ख्रीस्तीयों का क्रोध


पुणे, 22 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): महाराष्ट्र के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी सन् 2013 के लिये तैयार कैलेण्डर पर सिगरेट एवं बियर का डिब्बा लिये येसु की तस्वीर से रुष्ट हैं।
यह कहकर कि उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इस सम्बन्ध में कार्रवाई शुरु करने का आग्रह किया है।
कैथलिक सैक्यूलर फोरम सी.एफ.एस. के जोसफ डायस ने कहा, "यह ईशनिन्दक तस्वीर दिसम्बर माह में प्रिंट की गई थी जिसके बाद इसकी लगभग 30,000 प्रतियाँ मार्केट में उतारी जा चुकी हैं।"
श्री डायस ने बताया कि वकील विक्रम आमोलिक तथा वकील के. भण्डारी ने पुणे की अदालत के समक्ष निजी अपराधिक शिकायतों को दर्ज़ कर दिया है तथा मामले की सुनवाई जल्द ही शुरु हो जायेगी।
आरोप है कि शिव सेना के पूर्व नगर निगम अधिकारी तानाजी डी. लोन्कर ने येसु ख्रीस्त की अपमानजनक तस्वीर सहित कैलेण्डर छपवाये हैं। हालांकि, लोन्कर ने स्वतः को मामले से अलग कर लिया है और कहा है कि प्रिंट करनेवाले ने इन्टरनेट से तस्वीर को डाऊनलोड किया था।
श्री डायस ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार तुरन्त दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.