2013-01-22 12:16:02

काठमाण्डूः ग़ैरख्रीस्तीयों के बीच बाईबिल प्रतियों की बिक्री दुगुनी


काठमाण्डू, 22 जनवरी सन् 2013 (एशियान्यूज़): माओवादियों द्वारा प्रशासित नेपाल में अधिकाधिक लोग बाईबिल की शरण जा रहे हैं।
बाईबिल फॉर वर्ल्ड नामक अमरीकी संगठन के रेव्ह. सी.बी. गहराराज ने बताया कि सन् 2012 तथा सन् 2013 के आरम्भ में पवित्र धर्मग्रन्थ की प्रतियों की मांग अपेक्षाकृत बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि बाईबिल की प्रतियों की बिक्री दुगुनी हो गई है।
उन्होंने कहा कि जनता देश की संकटपूर्ण राजनैतिक एवं सामाजिक स्थिति से थक गई है तथा माओवादी सरकार और शाही राज्य की वापसी चाहनेवाले दलों के विभाजन एवं झगड़ों से त्रस्त है।
उन्होंने कहा, "सन् 2008 से वामपंथी दल की सरकार से निराश अनेक ग़ैरख्रीस्तीयों ने भी सुसमाचार एवं बाईबिल में आशा के स्रोत को पाया है।"
काठमाण्डू स्थित काथलिक महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर रॉबिन राज ने एशिया समाचार से कहा कि कलीसिया तथा ख्रीस्तीय धर्मानुयायी राजनैतिक दलों द्वारा प्रोत्साहित विभाजन एवं घृणा को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम अनवरत प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि विभिन्न दलों के बीच पुनर्मिलन और मेलमिलाप से ही देश के पुनर्निर्माण की आशा की जा सकती है।
कई दशकों से नेपाल के काथलिक एवं अन्य ख्रीस्तीय कलीसियाई समुदाय शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण आदि लोकोपकारी कार्यक्रमों के माध्यम से देश में न्याय, एकता एवं शांति लाने का प्रयास कर रहे हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.