2013-01-17 14:13:59

यहूदी-काथलिक एकता दिवस


वाटिकन सिटी, 17 जनवरी, 2013 (न्यूज़.वीए) यूहदी काथलिक वार्ता को बढ़ावा देने के लिये रोम के लातेरन युनिवर्सिटी में वृहस्पतिवार 17 जनवरी को आयोजित एकता सभा में रोम के मुख्य रब्बी रिक्कारडो दी सेन्यी ने हिस्सा लिया।

विदित हो कि प्रत्येक साल ख्रीस्तीय एकता सप्ताह के पूर्व यहूदी और काथलिक धार्मिक नेता आपसी एकता के प्रयास को सुदृढ़ करने के लिये एक साथ मिलकर प्रार्थना करते हैं।

हाल के वर्षों में यूरोप के कई देशों में काथलिक यहूदी दिवस के दिन दोनों समुदाय एक साथ जमा होते हैं और इस समय ईसाई अपने विश्वास के यहूदी योगदानों पर चिन्तन करते हैं।

विदित हो कि तीन वर्ष पहले संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने पूर्व संत पापा धन्य जोन पौल द्वितीय के पदचिह्नों पर चलते हुए रोम में अवस्थित यहूदियों के प्रार्थनालय या ‘सिनागोग’ का दौरा किया था।

धन्य जोन पौल ने यहूदियों को ‘हमारे बड़े भाई-बहन’ रूप में संबोधित किया था। यह भी मालूम हो कि वाटिकन ने यहूदियों से अपने संबंध मजबूत करने के लिये एक आयोग की स्थापना की है जिसे ‘कमीशन फॉर रेलिजियस रिलेशन्स विथ द जूस’ (यहूदियों के साथ धार्मिक संबंध के लिये बनी आयोग) कहा जाता है। इसके सचिव है - फादर नोर्बर्ट होफ़मन्न।












All the contents on this site are copyrighted ©.