2013-01-17 14:17:55

काथलिक कलीसिया मानव मर्यादा और जीवन की पवित्रता का पक्षधर


नयी दिल्ली, 17 जनवरी, 2013(वीआर, अंग्रेज़ी) भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय परिषद (सीबीसीआई) के प्रवक्ता फादर दोमिनिक दाबरे ने कहा है, "हमने महिलाओं की मर्यादा और मानव जीवन की पवित्रता का सदा रक्षा की है।"

उन्होंने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने फीदेस समाचार एजेंसी को एक साक्षात्कार दिया।

उन्होंने कहा, "आज की चुनौती है - लोगों को शिक्षित करने की। आज ज़रूरत है बच्चों और युवाओं को इस बात को सिखलाना कि वे मनुष्य की सम्मान करें। काथलिक कलीसिया सदा उनके साथ है जो कमजोर हैं या मानव मर्यादा पाने से वंचित हैं।"

फादर डाबरे ने कहा कि दिल्ली में बलात्कार की घटना के बाद हुए विरोधों की आँधी थमी भी नहीं है कि पंजाब में हुई बलात्कार की घटना से वे दुःखी है। उन्होंने कहा कि हम सब ईश्वर की संतान है और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान देना हमारा परम कर्त्तव्य है।

सीबीसीआई प्रवक्ता ने कहा, "उन्हें प्रसन्नता है कि देश की संस्थायें, धार्मिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थायें मानव मर्यादा की रक्षा के लिये एकजुट हुई हैं और उन्हें चाहिये कि वे इसके लिये प्रयास करना जारी रखें।"

फादर डाबरे ने कहा कि भारतीय काथलिक कलीसिया ने सदा ही उपेक्षितों का साथ दिया है और चाहती है कि बलात्कार जैसी घटनाओं को रोके और एक बेहतर समाज का निर्माण करे।
उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि भारतीय काथलिक कलीसिया 27 जनवरी को मुम्बई में ‘न्याय और लिंग समानता दिवस’ मनायेगी ताकि लोग दूसरे का सम्मान करें।

सीबीसीआई प्रवक्ता ने कहा कि काथलिक कलीसिया बलात्कार अभियुक्तों के लिये फाँसी की सजा की माँग नहीं करती क्योंकि जीवन पवित्र है और उसका मालिक ईश्वर है।

उनका कहना है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये और समाज को चाहिये कि वह बलात्कार जैसे अपराधों से बचने के लिये उचित नीतियों का निर्धारण करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.