2013-01-16 12:19:06

अम्मानः जैरूसालेम के प्राधिधर्माध्यक्ष ने जॉर्डन के लोगों को भेजा सन्देश


अम्मानः जैरूसालेम के प्राधिधर्माध्यक्ष ने जॉर्डन के लोगों को भेजा सन्देश
अम्मान, 16 जनवरी सन् 2013 (ज़ेनित): जॉर्डन में आगामी 23 जनवरी के लिये निर्धारित संसद चुनावों की पृष्टभूमि में जैरूसालेम के प्राधिधर्माध्यक्ष फोआद त्वाल ने जॉर्डन के लोगों को एक सन्देश प्रेषित किया है।
फीदेस न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार प्राधिधर्माध्यक्ष ने जॉर्डन के सम्राट राजा अबदुल्लाह द्वितीय के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने जॉर्डन के नागरिकों को मतदान अधिकार का आश्वासन दिया है।
प्राधिधर्माध्यक्ष त्वाल ने आगामी संसद चुनावों को जॉर्डन के नागरिकों के लिये एक बहुमूल्य अवसर निरूपित किया और कहा कि चुनावों में मतदान कर वे अपनी प्रिय मातृभूमि के सदस्य रूप में अपने अधिकारों एवं दायित्वों का निर्वाह कर सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि चुनावों में जॉर्डन के सभी वर्गों का सम्मान किया जायेगा।
ख्रीस्तीयों को सम्बोधित कर उन्होंने लिखा कि प्रभु ख्रीस्त ने अपने अनुयायियों को विश्व का नमक, ख़मीर और ज्योति बनने के लिये आमंत्रित किया है इसलिये वे अपने नागर दायित्वों का निर्वाह कर अन्यों के लिये आदर्श बनें। उन्होंने कहा कि ईश्वर की आराधना तथा अपने देश के नागरिक होने के बीच कोई विवाद नहीं है।
प्राधिधर्माध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि उक्त चुनाव संसद में ऐसे लोगों को लायेगा जो ईश्वर एवं अन्तःकरण के प्रति ईमानदार हैं तथा दिल से देश एवं उसके नागरिकों का कल्याण चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ज़िम्मेदार व्यक्तियों के पक्ष में मतदान किया जाये जो, मध्यपूर्व के अन्य देशों में अशांति एवं अस्थायित्व के बावजूद, जॉर्डन में विभिन्न धर्मों एवं वर्गों के लोगों को उनके अधिकारों की गारंटी दे सकें।







All the contents on this site are copyrighted ©.