2013-01-15 12:26:07

मुम्बईः भूमि अधिग्रहण नोटिस को वापस लिये जाने की ख्रीस्तीयों ने की मांग


मुम्बई, 15 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): मुम्बई के ख्रीस्तीयों ने मांग की है कि प्रशासन, मुम्बई महापालिका द्वारा, मुम्बई की दो ख्रीस्तीय पल्लियों को दी गई भूमि अधिग्रहण नोटिस को शीघ्रातिशीघ्र वापस ले ले।
"सेव आवर लैण्ड" नामक ख्रीस्तीय समिति के प्रतिनिधियों ने रविवार को काँग्रेस सांसद प्रिया दत्त से मुलाकात कर कान्दीवली के मरियम गिरजाघर तथा सेन्ट जोसफ स्कूल तथा मलाड के सन्त अन्तोनी गिरजाघर की पल्लियों को दी गई नोटिस के बारे में बताया तथा उनसे कलीसियाई संस्थानों की भूमि को सुरक्षित रखने का आग्रह किया।
विगत नवम्बर माह में मुम्बई महापालिका ने उक्त कलीसियाई संस्थाओं को नोटिस भेजकर कहा था कि वे अपनी भूमि का कुछ भाग नागरिक बुनियादी ढाँचों के विकास के लिये दे दें।
ख्रीस्तीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने, पश्चिमी उपनगरों के पूर्वी हिस्से पर, ख्रीस्तीय कब्रस्तान के लिए भूमि के आवंटन की भी चर्चा की।
उन्होंने सासंद प्रिया दत्त को इस बात से अवगत कराया कि ख्रीस्तीय समुदाय इस मुद्दे से अत्यधिक परेशान है तथा कई शिकायतों के बावजूद मुम्बई महापालिका तथा सरकारी अधिकारी उनकी उत्कंठाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
दत्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगी ताकि इन समस्याओं का समाधान खोजा जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.