2013-01-12 14:50:44

संत पापा ने पुलिस और सुरक्षा गार्डों की सराहना की


वाटिकन सिटी, 13 जनवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने शुक्रवार 11 जनवरी को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद के साला क्लेमेन्तिना में वाटिकन सिटी स्टेट की पुलिस और सुरक्षा गार्डों से मुलाक़ात की।

संत पापा ने वाटिकन की सुरक्षा और व्यवस्था में कार्यरत पुलिस दल और सुरक्षा में डटे जवानों को प्रोत्साहन देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

संत पापा ने कहा, " यह मुलाक़ात मुझे यह अवसर प्रदान करता है कि मैं आप लोगों के प्रति अपने सम्मान की भावना प्रकट करूँ, दिल से प्रोत्साहन दूँ और आपके उन उदारपूर्ण सेवाओं की तारीफ़ करूँ जिनमें लगन, कार्यक्षमता और ईमानदारी कूट-कूट कर भरी हुई है।"

उन्होंने कहा, " अनेक ज़िम्मेदारियों के साथ वाटिकन के इस दस्ता का कार्य है विश्व के विभिन्न भागों से वाटिकन और रोम आने वाले तमाम सैलानियों और तीर्थयात्रियों का सम्मानपूर्वक स्वागत करना।"

उन्होंने कहा, " मेरी कामना है कि आप रोम आने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री और अतिथि का स्वागत यह सोचकर करें कि ईश्वर ने उन्हें आपके लिये एक भाई या बहन रूप में भेज दिया है। इसीलिये उनका स्वागत स्नेह और सम्मान का साथ करें क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति विश्व मानव परिवार का ही एक सदस्य है।"

संत पापा ने सुरक्षागार्डों और अग्निशामक दल के सदस्यों से कहा कि रोम में उनका स्थान विशिष्ट है क्योंकि लाखों की संख्या में लोग संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी से मिलने आते और प्रेरितों के कब्रस्थान के दर्शन करते हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का दायित्व उन्हीं लोगों पर है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड और अग्निशामक दल के सदस्य अपनी सेवा प्रदान करते हुए ख्रीस्तीय विश्वास में मजबूत हों और हर परिस्थिति में साहसपूर्वक ख्रीस्तीय जीवन का साक्ष्य दें।

संत पापा ने कहा, " यह विश्वास का वर्ष आप लोगों को मदद करे। यह एक ऐसा सुनहला अवसर है जब इस बात को पुनः देख के दूसरों को बता पाना कितना आनन्ददायक है कि ईश्वर ने हमें बचाया है और वह मानव के शांति, भाईचारा और प्रेम की गहरी और आध्यात्मिक चाह को पूर्ण करता है।"

कार्यक्रम के समापन पर संत पापा ने सुरक्षागार्ड और अग्निशामक दल के सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखलायी और उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।










All the contents on this site are copyrighted ©.