2013-01-11 12:13:14

महाराष्ट्रः पानी और जलाऊ लकड़ी से ख्रीस्तीय हुए वंचित


महाराष्ट्र, 11 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): महाराष्ट्र के मानोर नगर के एक गाँव में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय हिन्दु राष्ट्रवादी नेता उन्हें पानी एवं जलाऊ लकड़ी आदि प्राथमिक आवश्यकताओं से वंचित कर रहे हैं।
अधिकांश आदिवासियों से निर्मित गाँव के ख्रीस्तीय लोगों से कहा गया है कि वे कुँओं से पानी नहीं भरें। साथ ही दूकानदारों ने उन्हें भोजन बनाने के लिये जलाऊ लकड़ी बेचने से इनकार कर दिया है।
काथलिक सेक्यूलर फोरम के नेता जोसफ डायस ने कहा, "मानोर नगर में दक्षिण पंथी हिन्दुत्व दल द्वारा ख्रीस्तीयों का सामाजिक एवं आर्थिक बहिष्कार हो रहा है जिसमें साम्प्रदायिक दलों के साथ साथ राजनैतिक दल भी लिप्त हैं।"
श्री डायस ने बताया कि हाल ही में ग्राम समिति ने एक बैठक में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबन्ध लगाये तथा उनकी आराधना अर्चना पर भी निषेध लगाये। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को एक ख्रीस्तीय गिरजाघर पर हिन्दु चरमपंथियों द्वारा किये गये आक्रमण के बाद प्रतिबन्ध लगाये गये हैं।
30 दिसम्बर को कम से कम 500 हिन्दु चरमपंथी गिरजाघर में घुस आये थे तथा उन्होंने बलपूर्वक ख्रीस्तीयों को रविवारीय आराधना करने से रोक दिया था। कई श्रद्धालुओं की पिटाई की गई थी, इनमें बच्चे और महिलाएँ भी शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, चरमपंथियों ने बाईबिल की प्रतियों का अपमान किया था तथा गिरजाघर के वाद्यों को तोड़ डाला था।









All the contents on this site are copyrighted ©.