2013-01-09 11:51:32

वाटिकन सिटीः विश्व रोगी दिवस के सन्देश में सन्त पापा ने बीमारों एवं ज़रूरतमन्दों की देखभाल का किया आग्रह


वाटिकन सिटी, बुधवार 09 जनवरी सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 21 वें विश्व रोगी दिवस के उपलक्ष्य में जारी अपने सन्देश में बीमारों एवं ज़रूरतमन्दों की देखभाल का आह्वान किया है।
विश्व रोगी दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के सन्देश की प्रकाशना मंगलवार को वाटिकन प्रेस द्वारा की गई।
काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व रोगी दिवस प्रति वर्ष 11 फरवरी को लूर्द की रानी माँ मरियम के पर्व के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष काथलिक कलीसिया यह दिवस जर्मनी के बावेरिया प्रान्त स्थित आल्ट्योटिंग मरियम तीर्थ पर मनायेगी। इस समारोह के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें स्वास्थ्य कार्य कर्त्ताओं की प्रेरिताई में संलग्न परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ज़िगमोण्ड ज़िमोव्स्की के नेतृत्व में वाटिकन से एक प्रतिनिधिमण्डल को प्रेषित कर रहे हैं।
अपने सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि विश्व रोगी दिवस रोगियों, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं, विश्वासियों तथा सभी शुभचिन्तकों के लिये अपनी पीड़ा को, कलीसिया के कल्याण के लिये, प्रभु को अर्पित करने का सुअवसर है, "यह पीड़ित भाइयों एवं बहनों की व्यथा में प्रभु येसु ख्रीस्त के मुखमण्डल को पहचानने की पुकार है।"
उन सब के प्रति सन्त पापा ने अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया जो बीमार हैं अथवा रोगियों की सेवा में लगे हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य की बीमारी के कारण दुखी हैं। सुसमाचार में निहित भले समारी के दृष्टान्त को उद्धृत कर सन्त पापा ने कहा कि सभी ख्रीस्तीयों को भले समारी बनकर रोगियों एवं ज़रूरतमन्दों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देना चाहिये।
उन्होंने कहा, "प्रार्थना के द्वारा हमें ईश्वर के असीम प्रेम के सोते से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिये तथा भले समारी के सदृश ही उन लोगों की मदद को तत्पर रहना चहिये जो शरीर एवं आत्मा से पीड़ित हैं, चाहे हम उन्हें जानते हों या नहीं, चाहे वे कितने ही निर्धन क्यों न हों।"








All the contents on this site are copyrighted ©.