2013-01-08 12:42:27

धूलेः दंगों में चार की मौत, करफ्यू जारी


धूले, मंगलवार 08 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): महाराष्ट्र के धुले नगर में रविवार के सांप्रदायिक दंगों के बाद सोमवार को भी कर्फ्यू जारी है किन्तु पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण कर ली गई है।
छः जनवरी को एक मामूली झगडे के बाद दंगे भड़क उठे जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई है तथा लगभग 170 व्यक्ति घायल हो गये हैं। घायलों में 113 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार झगड़ा उस वक्त शुरु हुआ जब चार ग्राहकों ने एक होटल का बिल देने से इनकार कर दिया लेकिन कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की होटल में झगडा भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच को लेकर हुआ था। पहले आपसी वाद विवाद, फिर धक्का मुक्की और फिर आगज़नी शुरु हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज, आँसू गैस तथा गोली चालन किया किन्तु जब स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका तब करफ्यू लगाना पड़ा।
धुले में इससे पहले 2008 में भी बड़े पैमाने पर दंगे हो चुके हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.