2013-01-04 11:55:57

कराचीः हिंसा के शिकार लोगों के प्रति कराची महाधर्मप्रान्त की एकात्मता


कराची, 04 जनवरी सन् 2013 (ऊका समाचार): कराची काथलिक महाधर्मप्रान्त ने पाकिस्तान में हिंसा के शिकार बने लोगों के प्रति एकात्मता प्रदर्शन हेतु एक नई पहल आरम्भ की है।
इस पहल के तहत कराची महाधर्मप्रान्त ने क्रिसमस के समय उन परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया जिनमें कमाने वाला व्यक्ति 2012 के दौरान हुई हिंसा का शिकार हुआ था।
इस योजना के तहत पाँच परिवारों को पचास हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई तथा ज़रूरतमन्द परिवारों को कपड़े, खाद्य पदार्थ आदि प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त, कई युवाओं के लिये नौकरी की व्यवस्था की गई तथा कई बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलवाने का प्रयास किया गया।
कराची के महाधर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स ने ऊका समाचार से बातचीत में कहा कि आये दिन आतंकवादी विस्फोटों में लोगों का मरना अत्यधिक दुख की बात है। उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया आतंकवाद के शिकार लोगों की सहायता का हर सम्भव प्रयास करेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.