2013-01-03 19:10:07

संत पापा के प्रमुख कार्यक्रमों में ‘विश्वास’ पर किताब और ब्राजील विश्व युवा दिवस


वाटिकन सिटी, 3 जनवरी, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) वर्ष 2013 के लिये संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के संभवित कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है जिसमें ‘विश्वास’ विषय पर किताब लिखना एक प्रमुख कार्य है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा कि संत पापा वर्ष 2013 में तीन ईशशास्त्रीय गुणों (थियोलोजिकल वर्चूस) में से अंतिम गुण ‘विश्वास’ पर अपनी किताब लिखेंगे।

विदित हो संत पापा 2005 में ‘प्रेम’ पर ‘देयुस कारितास एस्त’ और सन् 2007 में ‘आशा’ पर ‘स्पे साल्वी’ नामक पुस्तक लिख चुके हैं।

संत पापा के कार्यक्रम के बारे में बतलाते हुए फादर लोमबारदी ने कहा कि अगले 2 जून को संत पापा कोरपुस ख्रीस्ती के पर्व दिवस पर विश्व समारोही यूखरिस्तीय आराधना की अगवाई करेंगे।

संत पापा का मानना है कि काथलिक कलीसिया में यूखरिस्तीय आराधना करना एक पुरानी अच्छी परंपरा रही है जो वाटिकन द्वितीय महासभा के बाद कुछ कमजोर हुई थी पर हाल के दिनों में इसकी भक्ति पुनः बढ़ती जा रही है।

24 नवम्बर 2013 को संत पापा की अध्यक्षता में होने वाले विश्वास वर्ष के समापन समारोह में लाखों विश्वासियों के भाग लेने की संभावना है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि वाटिकन की योजना है कि स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिये एक नयी दिशानिर्देशिका का प्रकाशन हो। दो दशकों की तकनीकि प्रगति के बाद वाटिकन चाहती है कि लोगों के लिये सन् 1995 ईस्वी में प्रकाशित मार्गनिर्देशिका का नया संस्करण उपलब्ध हो।

ज्ञात हो कि हाल के दिनों में गर्भपात, सुखइच्छा मृत्यु, भ्रूण स्टेम सेल अनुसंधान और मानव क्लोनिंग के क्षेत्र में कई प्रगतियाँ हुईं हैं। वाटिकन की योजना के अनुसार इस संबंध में जो मार्गदर्शन दिये जायेंगे वे काथलिक नैतिक और सामाजिक शिक्षा पर आधारित होंगे।

वर्ष 2013 में संत पापा का एक मुख्य कार्यक्रम जुलाई महीने में ब्राजील के रियो दे जनेइरो में सम्पन्न होगा जहाँ विश्व युवा दिवस मनाने के लिये लाखों युवा एकत्र होंगे।

विदित हो कि ब्राजील एक ऐसा देश है जहाँ विश्व भर में सबसे अधिक काथलिक निवास करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.