2013-01-03 19:10:51

फादर रोबर्ट डब्ल्यु. ओलिवर वाटिकन में ‘मुख्य अभियोजक’


वाटिकन सिटी, 3 जनवरी, 2013 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने बोस्टन के फादर रोबर्ट डब्ल्यु. ओलिवर को विश्वास के सिद्धांतों और न्याय को बढ़ावा देने के लिये बनी सभा (सकोन्ग्रेगेशन फॉर द डॉक्टरिन ऑफ फेथ एंड प्रोमोटर ऑफ जस्टिस) का ‘मुख्य अभियोजक’ (चीफ प्रोसेक्यूटर) नियुक्त किया है।

वाटिकन में इस विभाग का कार्य है काथलिक सिद्धांतों और शिक्षा की रक्षा और विस्तार के लिये कार्य करना।

फादर ओलिवर ने संत पापा द्वारा इस पद के लिये चुने जाने पर कहा कि वे पूर्ण नम्रता और कृतज्ञता के भाव से इस ज़िम्मेदारी को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य विश्वास वर्ष के लिये प्रेरक और चुनौतिपूर्ण है।

फादर ओलिवर बोस्टन के महाधर्मप्रांत में ‘कूरिया फॉर कैनोनिकल अफेर्स’ के सह परीक्षा नियंत्रक या मोडेरेटर रूप में अपनी सेवायें देते रहे हैं। वे वाशिंगटन डी.सी. के कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में कैनन लॉ के अतिथि प्रोफेसर (विजिटिंग प्रोफेसर) भी हैं।

‘सीएनए’ के अनुसार फादर ओलिवर को वाटिकन में कलीसियाई नियमों के उल्लंघन मुख्यतः पवित्र साक्रमेंट के अपवित्रीकरण, पापस्वीकार की गुप्तता संबंधी उल्लंघन और याजकों द्वारा शिशु-दुराचार संबंधी मामलों पर छानबीन करने का दायित्व सौंपा गया है।

बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सीन ओ’मालि ने कहा कि फादर ओलिवर कैनन लॉ के एक प्रतिष्ठित ज्ञाता है और सक्षम पुरोहित है जिन्होंने धर्मप्रांत की उत्कृष्ट सेवा की है।

धर्माध्यक्ष नामित रोबर्ट पी डीपले ने कहा कि उनका विश्वास है कि फादर ऑलिवर कलीसिया की सेवा में ‘वफ़ादार और प्रभावकारी’ सिद्ध होंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.