2013-01-02 11:57:36

वियतनामः 14 काथलिक कार्यकर्त्ताओं को मिल सकती है प्राण दण्ड की सज़ा


वियतनाम, 02 जनवरी सन् 2013 (एशिया न्यूज़): वियतनाम में 14 काथलिक कार्यकर्त्ताओं को देशद्रोह के आरोपों के लिये प्राण दण्ड की सज़ा दी जा सकती है।
एशिया न्यूज़ के अनुसार, वियतनाम की सत्ताधारी पार्टी तथा वियतनामी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को ऑन लाईन प्रकाशित करने के लिये इन 14 काथलिक कार्यकर्त्ताओं को देशद्रोही करार दिया गया है।
बताया जाता है कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना से बचने के लिये, मीडिया से छिपाकर, इन काथलिकों पर मुकद्दमा चलाया जा रहा है।
वियतनामी प्रधान मंत्री न्यूएन तान दुँग ने सितम्बर माह में देश के समाज व मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं तथा बलॉगर्स के विरुद्ध अभियान आरम्भ किया था। इस अभियान के अन्तर्गत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विगत सप्ताह एक विख्यात काथलिक वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्त्ता ले क्वॉक कुआन को, राजकर न भरने के ज़ुल्म में, गिरफ्तार किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.