2013-01-02 11:56:15

रोमः सन् 2012 में 12 काथलिक कार्यकर्त्ताओं की हत्या


रोम, 02 जनवरी सन् 2012 (फीदेस): रोम स्थित वाटिकन की सुसमाचार प्रचार परिषद की प्रेस एजेन्सी फीदेस ने प्रकाशित किया कि सन् 2012 में काथलिक कलीसिया के 12 प्रेरितिक कार्यकर्त्ता हत्या के शिकार हुए। मारे गये प्रेरितिक कार्यकर्त्ताओं की सूची प्रस्तुत करते हुए फीदेस ने बताया कि दस काथलिक पुरोहित, एक धर्मसंघी तथा एक लोकधर्मी महिला की सन् 2012 के दौरान हत्या कर दी गई। इनमें लातीनी अमरीका के छः पुरोहित, अफ्रीका के तीन पुरोहित एवं एक धर्मबहन तथा एशिया की एक धर्मबहन एवं एक लोकधर्मी काथलिक धर्मशिक्षक शामिल हैं।
फीदेस के अनुसार इन हत्याओं का मुख्य कारण डकैती था। अपने प्रेरितिक मिशन का निर्वाह करते हुए मरनेवाले इन कार्यकर्त्ताओं को श्रद्धान्जलि देते हुए समाचार पत्र में कहा गया, "उन्होंने प्रभु येसु ख्रीस्त में विश्वास के सौन्दर्य को प्रकाशित किया तथा जहाँ कहीं भी वे गये उन्होंने ख्रीस्त के प्रेम का साक्ष्य दिया।"









All the contents on this site are copyrighted ©.