2012-12-31 14:03:22

31 दिसंबर को संत पापा ने सान्ध्य प्रार्थना की अगवाई की


वाटिकन सिटी, 31 दिसंबर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सोमवार 31 दिसंबर को संध्या 5 बजे वर्ष 2012 के समापन पर एक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर दो मुख्य त्योहारों को एक साथ जोड़ दिया था। एक ओर 31 दिसंबर वर्ष का अंतिम दिन था दूसरी ओर इस सान्ध्य प्रार्थना सभा में ‘कुँवारी मरिया ईश्वर की माता’ का त्योहार भी मनाया गया।
इस परंपरागत प्रार्थना सभा में संत पापा ने ‘पवित्र साक्रमेंत’ को वेदी पर लाया और उसकी भक्ति की गयी और परंपरागत भक्ति गी गाया गया।
सान्ध्य प्रार्थना ‘वेस्पर’ समाप्त होने के बाद संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित लोगों को नये साल की शुभकामायें दी और उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।












All the contents on this site are copyrighted ©.