2012-12-29 18:15:36

पौलो गाब्रिएले को संत पापा का क्षमादान


वाटिकन सिटी, 29 दिसंबर, 2012 (कैथन्यूज़) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने जेल में अपने पूर्व रसोइये पौलो गाब्रिएले से मुलाक़ात की और कहा कि वे उन्हें क्षमा देते हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर लोमबारदी ने बतलाया कि संत पापा ने 22 दिसंबर को पौलो से मुलाक़ात की और इस बात की पुष्टि की कि वे पौलो को क्षमा दान देते हैं।

फादर लोमबारदी ने संत पापा के क्षमा दान देने को, वर्षों तक परिवार की सेवा करने वाले के लिये किया गया ‘पैतृक व्यवहार’ कहा है।

विदित हो कि संत पापा के क्षमादान के बाद पौलो गाब्रिएले को यह अनुमति प्राप्त हो गयी है कि वह अपने घर जा सके। विकिलीक्स में दोषी पाने के बाद उन्हें 18 माह की जेल की सजा हुई थी और वे 25 अक्तूबर से वाटिकन पुलिस कस्टडी में एक छोटे कमरे में रखे गये थे।

फादर लोमबारदी ने बतलाया कि 46 वर्षीय पौलो गाब्रिएले को अब वाटिकन द्वारा दिया गया मकान छोड़ना पड़ेगा क्योंकि उसे वाटिकन के कार्यों से मुक्त कर दिया गया है।

संत पापा के द्वारा पौलो को क्षमादान दिये जाने पर उनकी धर्मपत्नी मनुएला चित्ती ने कहा कि क्षमादान से वह इतनी प्रसन्न हैं कि उसका बखान करने के लिये उसके पास कोई शब्द नहीं हैं।

मालूम हो कि गाब्रिएले ने एक गुप्त पत्र लिख कर संत पापा से क्षमा की अपील की थी।











All the contents on this site are copyrighted ©.