2012-12-29 18:10:21

एकता का साक्ष्य एक साथ मिल कर दें


वाटिकन सिटी, 29 दिसंबर, 2012 (वीआर,अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा. "ऐसे समय में जब मध्यपूर्वी राष्ट्र अशांत और हिंसाग्रस्त हैं येसु के अनुयायियों को चाहिये कि वे अपनी एकता का साक्ष्य दें ताकि दुनिया सुसमाचार के प्रेम, क्षमा और शांति संदेश पर विश्वास करे।"

संत पापा ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने पूर्व और अंतियोख के ग्रीक
ऑर्थोडॉक्स पैट्रियार्क जोन एक्स. याज़िजी को अपनी शुभकामनायें दीं।

विदित हो 17 दिसंबर को उत्तरी बेरुत के ‘आवर लेडी ऑफ बलामांड’ के मठ में सम्पन्न महासभा में जोन को ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया का पैट्रियार्क चुना गया। 5 दिसंबर 2012 को 92 वर्षीय पैट्रियार्क इग्नासियुस चतुर्थ हाजिम की मृत्यु के बाद यह स्थान रिक्त हो गया था।

संत पापा ने कहा, "यह हमारा दायित्व है कि हम आध्यात्मिक एकता को स्पष्ट रूप से दुनिया को दिखलायें।"

संत पापा ने आशा व्यक्त की है कि ग्रीक ऑर्थोडॉक्स और काथलिक कलीसिया आपसी सहयोग करेंगे और विभिन्न मुद्दों का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से खोज कर आपसी दूरी को कम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय ईशशास्त्रीय वार्ता के लिये बनी आयोग में सक्रिय और सकारात्मक सहयोग कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

संत पापा ने नये पैट्रियार्क को प्रार्थनापूर्ण शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे निश्चय ही येसु मसीह, मध्यपूर्व में हिंसा से तबाह लोगों को अपनी कृपायें देंगे ताकि लोग एक-दूसरे को शांति की प्रेरणा दें।







































VATICAN CITY: TELEGRAME MESSAGE OF CONDOLENCES FOR THE FATHER OF THE CARDINAL JOHN THE BAPTIST
SEDOC, 29TH DECEMBER, 2012.

कार्डिनल जोन द बैपटिस्ट के पिता की मृत्यु पर संत पापा का शोक संदेश








All the contents on this site are copyrighted ©.