2012-12-27 15:33:37

धार्मिक और राजनैतिक कट्टरपन तथा आर्थिक दुरूपयोग पर विजय पायें


इस्तानबुल 27 दिसम्बर 2012 (एशिया न्यूज) कुस्तुंतुनिया के आर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो ने अपने क्रिसमस संदेश में कहा कि लोग अपने धार्मिक और राजनैतिक मान्यताओं के लिए चरमपंथी मार्ग अपनाने तथा भौतिक वस्तुओं की लोभपूर्ण खोज के लिए काम करना जारी रखें हैं तथा प्रभु का संदेश खारिज करते हैं जो उनकी इच्छा तथा शांति का संदेश मानने का आग्रह करती है और यही कारण हैं कि राजनैतिक कृत्य और व्यवहार आक्रामक हैं तथा सब प्रकार के संघर्षों की जड़ है।

रोमी सम्राट महान कोंस्टनटीन ने सन 313 में धार्मिक विश्वास के मामलों में आदेश जारी कर ईसाईयों को धार्मिक आजादी प्रदान किया था लेकिन आजकल अल्पसंख्यक ईसाई के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न जारी है। प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो ने शक्तिशालियों द्वारा कमजोरों के विरूद्ध धार्मिक और राजनैतिक अतिवाद तथा आर्थिक दुरूपयोग किये जाने के खिलाफ अपील करते हुए कहा कि लोग बेथलेहेम से आ रहे संदेश को स्वीकार करें जो सम्पूर्ण पृथ्वी के लिए सच्ची शांति का संदेश है।

उन्होंने कहा कि मानव अस्तित्व के लक्ष्य के रूप में आर्थिक संघर्ष और धन का संग्रह करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। दुःख की बात है कि परिणामस्वरूप धन का केन्द्रीयकरण केवल कुछ लोगों के हाथों में होता जा रहा है और विश्व की अधिसंख्य जनता गरीब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि मुक्त बाजार के नाम पर कुछ लोगों ने इस व्यवस्था को वैध ठहराने का प्रयास किया है। मुक्त बाजार अपराधों को नहीं होने दें यद्यपि ये आपराधिक कानून के दायरे में नहीं आते हैं। कोई भी व्यक्ति जो दूसरों का है उसे अपने लिए किसी भी नाम या संदर्भ के तहत लेता है वह अपराध करता तथा शांति और सामाजिक समन्वयता को कम आंकता है।

कुस्तुंतुनिया के आर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो ने कहा हमारी आशा नये साल के लिए हो जिसकी विशेषता मानवीय सह्दयता हो। सदइच्छा वाले सब लोग और सबसे पहले धार्मिक नेतागण मानवीय सह्दयता और सहअस्तित्व को बढावा देने के लिए योगदान दें।







All the contents on this site are copyrighted ©.