2012-12-27 15:35:32

अमरीका और कनाडा के अरमेनियाई धर्माध्यक्ष का क्रिसमस संदेश


अमरीका 27 दिसम्बर 2012 (सेदोक) अमरीका और कनाडा में अरमेनियाई काथलिक चर्च के धर्माध्यक्ष मिकायल माउरादियान ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में 26 दिसम्बर को दिये गये संदेश में कहा कि क्रिसमस ईसाई आस्था के सबसे पुराने पर्वों में से एक है तथा हम सब के लिए अवसर है कि विभिन्न जातीय और धार्मिक परम्पराओं का अभ्यास करें तथा अपने संबंधियों और परिजनों के साथ शुभकामनाओं और उपहारों का आदान प्रदान करते हुए आनन्द पूर्वक पर्व मनायें। लेकिन साथ ही इस वर्ष क्रिसमस पर्व के माहौल के साथ ही कुछ दुखद घटनाएं भी शामिल हैं जिन्में कनेक्टीकट के न्यू टाऊन स्थित सैंडी हूक स्कूल में हुई गोलीचालन की घटना में 20 निर्दोष बच्चे तथा 6 शिक्षकों की हत्या हो गयी एवं मध्य पूर्व विशेष रूप से सीरिया में दो वर्षों से नागरिक युद्ध जारी है।

मान्यवर मिकायल ने कहा कि क्रिसमस और और अधिक फलप्रद रूप से अनुभव करने के लिए जरूरी है कि हम हमारे मसीही विश्वास और मूल्यों को और अधिक गहराई से मानें। ख्रीस्त को विश्व और सब युगों का केन्द्र स्वीकार करें।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा आहूत विश्वास के वर्ष में प्रेरितिक पत्र पोरता फिदेई का संदर्भ देते हुए मान्यवर मिकायल ने कहा उनकी कामना है कि सब विश्वासी क्रिसमस का स्वागत करते हुए कुँवारी माता मरिया के समान अटूट आस्था में दृढ़ रहें। ख्रीस्त को अपने दिल में धारण करें तथा बाइबिल के वचनों पर मनन करें ताकि हमारा विश्वास पोषण पाकर मजबूत हो। उनकी कामना है कि सबलोग अपने विश्वास की साक्षी दें ताकि दैनिक जीवन में सौंदर्य की झलक मिले।








All the contents on this site are copyrighted ©.