2012-12-26 11:08:56

रोमः चुनावों के दौरान मूल्यों का ध्यान रखने का सन्त पापा ने इताली जनता से किया आग्रह


रोम, 26 दिसम्बर सन् 2012 (एपी): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इताली लोगों से आग्रह किया है कि वे चुनावों के दौरान जीवन एवं नीति सम्बन्धी मूल्यों का ध्यान रखें।
रोम में राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि इताली जनता से की गई सन्त पापा की अपील पूर्व प्रधान मंत्री मारियो मोन्ती के एक और कार्यकाल को समर्थन देती प्रतीत होती है।
वाटिकन नीतियों की समर्थक, इटली की केन्द्रस्थ राजनैतिक पार्टी, मारियो मोन्ती पर चुनाव लड़ने हेतु दबाव डालती रही है। सन् 2011 में इटली को आर्थिक संकट से उबारने के लिये अर्थशास्त्री मारियो मोन्ती के नेतृत्व में एक अन्तरिम एवं तकनीकी इताली सरकार का गठन किया गया था।
इस बीच, मारियो मोन्ती ने कहा है कि यदि राजनैतिक शक्तियाँ उनसे मदद मांगेगी तो वे इसके लिये तैयार रहेंगे।
मंगलवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में रोम शहर एवं विश्व को अपना सन्देश देने के बाद सन्त पापा ने इताली जनता के प्रति अर्पित शुभकामनाओं में अपनी इस अपील को भी जोड़ा था कि इताली जनता महत्वपूर्ण चयन करने के समय नैतिक एवं जीवन सम्बन्धी मूल्यों को अवश्य ध्यान में रखें।
आगामी फरवरी माह में इटली में आम चुनाव होने वाले हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.