2012-12-26 16:29:27

बुधवार 26 दिसम्बर 2012


लाता है क्रिसमस
हर साल खुशी की बेला लाता है क्रिसमस, बच्चों और बड़ों को भाता है क्रिसमस।
सांताक्लोज से सबको मिलवाता है क्रिसमस उपहारों का ख़जाना लुटाता है क्रिसमस।।
हर चर्च में भारी धूम मचाता है क्रिसमस, प्रभु येसु का जन्म दिन मनाता है क्रिसमस।
सब धर्मों के लोगों को गले लगाता है क्रिसमस,दुनिया का सबसे बड़ा पर्व कहलाता है क्रिसमस।।
बद्री प्रसाद वर्मा अन्जान स्व. मीनू वर्मा श्रोता क्लब, गल्लामंडी गोला बाजार गोरखपुर उत्तरप्रदेश
मैं जानता हूँ कि आप मुझे नहीं जानते हैं लेकिन आपके ई मेल तथा रविवारीय आराधना विधि चिंतनों को सुनकर मैं आपसे हमेशा संयुक्त हूँ। मुझे खुशी है कि मैं आपको मेरे पुरोहिताभिषेक के लिए आमंत्रित कर रहा हूँ जो सेक्रेट हार्ट चर्च काथलिक आश्रम बड़ा कोरोंजा में रविवार 30 दिसम्बर को जशपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष मान्यवर एम्मानुएल केरकेट्टा के हाथों सम्पन्न होगा। मेरा प्रथम ख्रीस्तयाग 31 दिसम्बर को किलिंग स्थित मेरे घर के प्रांगण में सम्पन्न होगा। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें। मैं आपके काम के लिए आपको शुभकामनाएँ देता हूँ।
बिपिन किशोर कुजूर ये.स. किलींग जशपुर छत्तीसगढ़

वर्ष-2012 हमसे विदा ले रहा है और नया वर्ष यानि वर्ष-2013 का शुभ आगमन हो रहा है। क्रिसमस महापर्व और नये वर्ष के शुभ अवसर पर वाटिकन रेडियो के सभी कर्मचारी भाई बहनों एवं समस्त श्रोता दोस्तों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! नया साल आप सबके लिए मंगलमय हो! (ई मेल 25 दिसम्बर)
चुन्नीलाल कैवर्त ग्रीनपीस डी एक्स क्लब के अध्यक्ष सोनपुरी टेंगनमाड़ा बिलासपुर छ्त्तीसगढ़
फेथ अर्थात विश्वास सब कुछ संभव बनाता है। होप अर्थात आशा सब काम कराती है। लभ अर्थात प्रेम सबको सुंदर बनाता है। मेरी कामना है कि इस क्रिसमस पर ये तीनों आपको मिलें। हैप्पी क्रिसमस (ई मेल 25 दिसम्बर)
ललिता प्रियदर्शिनी प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब की सदस्या गोराडीह भागलपुर बिहार

HAPPY BIRTHDAY TO YESHU. Merry Christmas to all of you and saint papa.
दिलीप सिंह (ई मेल 25 दिसम्बर)
आप सभी को येसु के नाम में मेरा नमस्कार । वाटिकन रेडियो परिवार को क्रिसमस और नया साल 2013 की हार्दिक शुभकामना। आप को यह जानकर ख़ुशी होगी मेरा बेटा प्रकाश रामदयाल आपसे मिलने २४ दिसम्बर को टोक्यो, जापान से रोम आ रहे हैं। मेरा लड़का पिछले ५ वर्षों से विदेशों में कार्यरत है। उन्होंने 4 साल फिलिपीन्स की राजधानी मनीला में काम किया तथा अभी जापान में इंजीनियर है। (ई मेल 19 दिसंबर)
विद्यानंद रामदयाल सेंट पियेर मोरिशस








All the contents on this site are copyrighted ©.