2012-12-26 15:28:35

देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पापा द्वारा दिया गया संदेश


वाटिकन सिटी 26 दिसम्बर 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 26 दिसम्बर को देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में उपस्थित देश विदेश से आये हजारों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को इताली भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा-

प्रिय भाईयो और बहनो,
प्रतिवर्ष क्रिसमस के दूसरे दिन पूजनधर्मविधि में हम डीकन और प्रथम शहीद संत स्तेफन का पर्व मनाते हैं। प्रेरित चरित उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है जो विश्वास तथा पवित्र आत्मा से पूर्ण था। और उन्में ईश्वर की प्रतिज्ञा थी जैसा कि आज के सुसमाचार पाठ में कहा गया है, विश्वासियों को साक्ष्य देने के लिए बुलाया जाता है कि कठिन और खतरनाक परिस्थितियों में भी वे असहाय और असुरक्षित नहीं छोड़े जायेंगे ईश्वर का आत्मा उनसे बोलेगा।
वस्तुतः उपयाजक स्तेफनुस ने पवित्र आत्मा से अनुप्राणित होकर कहा और काम किया। आत्म बलिदान देने तक ख्रीस्त के प्रेम का साक्ष्य दिया। पहले शहीद का अपनी पीड़ा में वर्णन करते हुए कहा गया है जो पूरी तरह से ख्रीस्त का अनुसरण है, जिनके दुःखभोग की पुनरावृत्ति है। संत स्तेफन के जीवन की रचना पूरी तरह से ईश्वर द्वारा की गयी, ख्रीस्त की तरह, वह भी मृत्यु के अंतिम क्षणों में अपने घुटनों पर क्रूस पर येसु द्वारा अर्पित प्रार्थना को दुहराता है, प्रभु पर भरोसा रखते हुए अपने शत्रुओं को क्षमा कर देता है- " प्रभु यह पाप इन पर मत लगा। " स्तेफन ने पवित्र आत्मा से पूर्ण होकर, स्वर्ग की ओर दृष्टि की और ईश्वर की महिमा को तथा ईश्वर के दाहिने विराजमान ईसा को देखा। सबके प्रभु जो सब लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

संत स्तेफन के दिवस में हमें बुलाया जाता है कि हम अपनी दृष्टि को ईश पुत्र पर केन्द्रित रखें, क्रिसमस के इस आनन्दपूर्ण वातावरण में हम देहधारण के रहस्य पर मनन चिंतन करते हैं। बपतिस्मा और दृढ़करण संस्कार में विश्वास के अनमोल उपहार के साथ कलीसिया के संस्कारों से पोषण पाकर, विशेष रूप से यूखरिस्त में, येसु ख्रीस्त ने हमको अपने साथ बाँध लिया है और पवित्र आत्मा के कार्यों द्वारा मुक्ति के कार्य को जारी रखना चाहता है जो सब लोगों को मुक्त करते, बढ़ाते, ऊपर उठाते तथा पूर्णता की ओर ले चलते हैं। हम स्वयं को ख्रीस्त के द्वारा आकर्षित होने दें जैसा कि संत स्तेफन ने किया अर्थात् अपने जीवन को ज्योति के लिए खोलना जो आकर्षित करती, निर्देशित करती और भलाई के पथ पर चलाती है, जो ईश्वर के प्रेम की योजना के अनुसार मानवता का पथ है।

अन्ततः संत स्तेफन उन सबके लिए आदर्श हैं जो नवीन सुसमाचार प्रचार की सेवा करना चाहते हैं। वे दिखाते हैं कि कुलीनता प्राथमिक रूप से तकनीकियों के उपयोग या मौलिकता में नहीं है, जिनका सचमुच अपना उपयोग है लेकिन पवित्र आत्मा से पूर्ण होने तथा उनके द्वारा निर्देशित होने में है- ख्रीस्त के रहस्य में गहराई से समा जाने में है, उनके वचन का स्वांगीकरण करना तथा यूखरिस्त में उनकी उपस्थिति ताकि जीवित येसु अपने दूत में काम करें और उसके द्वारा बोलें। सारांश में, सुसमाचार प्रचारक दूसरों के लिए ख्रीस्त को प्रभावी रूप से लाने के लिए समर्थ होता है जब वह स्वयं ख्रीस्त में जीवन जीता है, जब सुसमाचार का नयापन स्वयं को उसके अपने जीवन में अभिव्यक्त करता है। हम कुँवारी माता मरिया से प्रार्थना करते हैं ताकि कलीसिया, विश्वास के इस वर्ष में देखे कि वैसे स्त्री और पुऱूषों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हो जो जानते हैं कि संत स्तेफन के सदृश ही प्रभु येसु का दृढ़ और साहसपूर्ण साक्ष्य कैसे दिया जाये।

इतना कहने के बाद संत पापा ने देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ किया और सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.