2012-12-22 17:36:30

इंटरनेशनल नेटिविटी म्युजियम के लिए भारतीय चरनी सेट का निर्माण


कोलकाता 22 दिसम्बर 2012 (ऊकान) कोलकाता में कलाकारों की एक टीम ने भारतीय चरनी सेट तैयार किया है तथा उनकी आशा है कि वे इसे बेथलेहेम स्थित इंटरनेशनल नेटिविटी म्युजियम (अंतरराष्ट्रीय येसु जन्म संग्रहालय) के लिए भेजेंगे। इस चरनी सेट का दूसरा नमूना कोलकाता के मदर तेरेसा सारनी(पार्क स्ट्रीट) स्थित संत जेवियर कालेज में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।
चर्च आर्ट कोलकाता के सुब्रोतो गांगुली ने कहा कि यह बडे खेद की बात है कि बेथलेहेम स्थित इंटरनेशनल नेटिविटी म्युजियम में येसु जन्म से संबंधित विश्व भर की कलात्मक कृतियों का संग्रह है लेकिन अबतक भारतीय चरनी सेट नहीं है। हमारी टीम ने कोलकाता के तेगोरिया वर्कशोप में भारतीय चरनी सेट तैयार किया। इस चरनी सेट में 12 प्रतिकृति हैं। येसु जन्म का दृश्य भारतीय गाँव की एक झोपड़ी में दर्शाया गया है जो बांस और मिट्टी की दीवारों से बना है।
यह आशा की जा रही है कि 23 दिसम्बर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस चरनी को देखेंगी जब वे निकटवर्ती अलेन पार्क में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आयेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.