2012-12-20 15:28:36

विश्व की आबादी का 84 प्रतिशत धर्म माननेवाले


वाशिंगटन (एशिया न्यूज) पीऊ रिसर्च सेन्टर के एक वैश्विक अध्ययन के अनुसार विश्व की आबादी का 84 प्रतिशत लोग किसी न किसी धर्म को मानते हैं। सन 2010 के आंकड़े पर आधारित अध्ययन के अनुसार विश्व की आबादी 6.9 अरब है जिसका 32 प्रतिशत ईसाई, 23 प्रतिशत मुसलमान, 15 प्रतिशत हिन्दु, 7 प्रतिशत बौद्ध तथा यहूदी 0.2 प्रतिशत है।

अध्ययन के अनुसार लगभग एक अरब लोग कोई धर्म नहीं मानते हैं। इन्में चीन की आबादी का 62 फीसदी , जापान का 57 फीसदी तथा अमरीका में 51 फीसदी रहते हैं। इन्में भी कुछ किसी देवी देवता पर विश्वास करते हैं लेकिन इसे धर्म से जोड़कर नहीं देखते हैं। ईसाईयों की संख्या सबसे ज्यादा 2.2 अरब है इन्में सबसे अधिक 50 प्रतिशत काथलिक हैं, 37 प्रतिशत प्रोटेस्टंट और 12 प्रतिशत आर्थोडोक्स हैं। मुसलमानों की आबादी लगभग 1.6 अरब है जिसमें 87 से 90 फीसदी सुन्नी तथा 10 से 13 फीसदी शिया हैं। 157 देशों में ईसाई तथा 49 देशों में मुसलमान बहुसंख्यक हैं। भारत, नेपाल और मारिशस में हिन्दु धर्मानुयायी बहुसंख्यक हैं। अमरीका, ब्राजील मेक्सिको, रूस और फिलीपीन्स में ईसाईयों की बहुलता है।

जनजातीय या कबाइली धर्म मानने वाले लोग, कुल आबादी का छह प्रतिशत हिस्सा हैं जो अफ्रीका, चीन और ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। इसके अलावा बहाई, जैन, सिख, शिंतो, ताओ आदि छोटे मत-सम्प्रदायों को मानने वालों की कुल आबादी महज एक प्रतिशत बताई गई है.
प्यू रिसर्च सेंटर का ये वैश्विक अध्ययन 2,500 अलग-अलग जगहों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं जिनमें 232 देशों की जनगणना के आंकड़े भी शामिल हैं.








All the contents on this site are copyrighted ©.