2012-12-19 12:02:33

रोमः बमबीन जेसु अस्पताल में कार्डिनल बेरतोने ने बच्चों की सुरक्षा का किया आह्वान


रोम, 19 दिसम्बर सन् 2012 (सेदोक): रोम के बमबीन जेसु अस्पताल में, वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने बच्चों की सुरक्षा का आह्वान किया।
मंगलवार, 18 दिसम्बर को कार्डिनल बेरतोने ने रोम के परमधर्मपीठीय अस्पताल बमबीन जेसु की भेंट कर यहाँ कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा बीमार बच्चों को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से क्रिसमस महापर्व की मंगलकामनाएँ अर्पित कीं।
इस अवसर पर कार्डिनल महोदय ने बच्चों की सेवा में संलग्न अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के गुणकारी कार्यों की सराहना की तथा कहा कि बच्चों को सुरक्षा की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इस सन्दर्भ में उन्होंने विगत दिनों अमरीका के न्यूटाऊन में गोलीबारी के शिकार बने बच्चों का विशेष स्मरण किया। कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि व्यर्थ की इस हिंसा की व्यथा हम सब को चिन्तन करने पर मजबूर करती है।
उन्होंने आशा व्यक्त कि इस त्रासदी की व्यग्रता हमारी आर्त प्रार्थना में रूपान्तरित हो जाये तथा हममें और, विशेष रूप से, सत्ताधारियों में, बच्चों के जीवन की रक्षा हेतु संकल्प को मज़बूत करे। उन्होंने कहा, "बच्चों को विकास के लिये मैत्रीपूर्ण वातावरण तथा आनन्द के एहसास की ज़रूरत है।"
सन् 2008 में काथलिक शिक्षा मिशन पर लिखे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पत्र को उद्धृत कर उन्होंने कहा, "उन्हें, विशेष रूप से, उस सामीप्य की और उस विश्वास की आवश्यकता है जो प्रेम से प्रस्फुटित होता हैः वह आधारभूत प्रेम जिसका अनुभव बच्चे अपने माता पिता के सामीप्य से कर पाते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.