2012-12-19 17:58:47

बुधवार 19 दिसम्बर 2012


आपके वाटिकन रेडियो हिन्दी विभाग की ओर से भेजा जानेवाली वाटिकन भारती पत्रिका प्राप्त हुई। पत्रिका पाकर हमें बेहद प्रसन्नता हुई। विश्व परिवार दिवस के तहत दिया गया लेख मुझे बहुत पसंद आया। सुन्दर लेख के लिए धन्यवाद। आशा है आगे भी आप हमें याद करते रहेंगे और समय-समय पर पत्रिका तथा हिन्दी सेवा की ओर से भेजे जानेवाले उपहार और अन्य सामग्री भेजकर प्रोत्साहित करते हुए वाटिकन रेडियो से जुड़े रहने की प्रेरणा देते रहेंगे।
ज्ञान बहादुर क्षेत्री तिनसुकिया असम
सत्य ही सबसे बड़ा धर्म है। सत्य के मार्ग पर चलते रहिये। सत्य के मार्ग पर चलनेवालों को परमेश्वर की प्राप्ति होगी। प्रभु ने हमें सत्य के मार्ग पर चलना सिखाया है। इस संसार में अच्छे बुरे हर प्रकार के लोग रहते हैं। हम भी इनमें से हैं लेकिन परमेश्वर जानते हैं कि अच्छा और बुरा क्या है। हम में वो ज्ञान नहीं है इसलिए ईश्वर हमें अच्छे मार्ग में चलने की कृपा दें।
राम कुमार रिवाड़ अध्यक्ष भारत रेडियो श्रोता संघ वार्ड न.2 सादुल शहर श्री गंगानगर राजस्थान

महोदय, आपको पता है कि मैं बहुत लम्बे समय से आपके कार्यक्रम सुनता रहा हूँ तथा आपकी वेबपेज का नियमित पाठक हूँ। मैं आपको नियमित रूप से रिपोर्ट भेजता हूँ जिसमें सराहना, आलोचना, सलाह सहित प्रसारण की गुणवत्ता संबंधी जानकारी होती है। आपकी वेबसाईट ऐसी खिड़की है जो आपके देश तथा विश्व के बारे में मुझे जानकारी प्रदान करती है। कृपया मुझे क्यू. एस. एल. कार्ड भेज दें। (ई मेल 7 नवम्बर)

मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं वाटिकन रेडियो का नियमित श्रोता हूँ। मुझे आपके सब कार्यक्रम पसंद हैं। मैं और मेरे क्लब के सब मित्रों के परिजन भी आपके सब कार्यक्रमों को पसंद करते हैं क्योंकि ये उपयोगी तथा जानकारी से भरे होते हैं। (ई मेल)


दीवान रफीकुल इस्लाम अध्यक्ष फ्रेंडस रेडियो क्लब नुआगाँव पतालिर मोड़ बांग्लादेश

हर याद में खुदा की याद रहती है,
आँखों के नूर की तलाश रहती है।
आप मेरे लिए जरूर दुआ करना,
हमने सुना है कि लोगों की दुआ में फ़रियाद रहती है। (ई मेल 10 नवम्बर)
दोस्ती इक क़िताब है।
चाहे वो कितनी ही पुरानी हो जाये पर उसके अक्षर नहीं बदलते।
कभी याद आये तो पन्ने पलटकर देखना,
हम जैसे थे वैसे ही मिलेंगे। (ई मेल 18 नवम्बर)
डा. हेमंत कुमार गोराडीह भागलपुर बिहार
मैं आपका नया श्रोता हूँ। आपकी वेबसाईट मुझे बहुत अच्छी लगी। कृपया मेरे पते पर ई समाचार भेजें। (ई मेल 21 नवम्बर)
अमित कुमार टोटी मध्यप्रदेश








All the contents on this site are copyrighted ©.