2012-12-19 12:05:00

कराचीः किशोरी के बलात्कार से क्रुद्ध हिन्दुओं और ख्रीस्तीयों ने मांगा न्याय


कराची, 19 दिसम्बर सन् 2012 (ऊका): पाकिस्तान के कराची शहर में रविवार को सैकड़ों हिन्दुओं एवं ख्रीस्तीयों ने विरोध प्रदर्शन कर एक छः वर्षीय बालिका के बलात्कार का विरोध किया।
ऑल पाकिस्तान क्रिस्टियन लीग तथा पाकिस्तान के हिन्दु एवं अन्य अल्पसंख्यकों ने मिलकर कराची प्रेस क्लब के सामने संदिग्ध बलात्कारी के पुतले जलाये।
दिसम्बर माह के आरम्भ में, पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के गुलाम नबी शाह गाँव की सड़क पर एक छः वर्षीय बालिका को बेहोश पाया गया था। पहले पहल उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया था किन्तु घावों की गम्भीरता को देखकर कराची के ल्यारी जेनरल अस्पताल ले जाया गया था।
ऑल पाकिस्तान क्रिस्टियन लीग के महासचिव नवीद पौल ने पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा है कि बलात्कारी एक धनवान एवं शक्तिशाली परिवार का आदमी था।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने संदिग्ध के विरुद्ध एफ.आय.आर. दर्ज़ नहीं की है। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों में अधिकांश परिवार निर्धन होते हैं जो मामले की न्यायिक कार्रवाई का खर्चा उठाने में समर्थ नहीं होते हैं।
पाकिस्तान की हिन्दु समिति के समर्थक रमेश कुमार के अनुसार बलात्कार की शिकार बालिका के परिवार की भेंट करने के बाद न्याय हेतु उनकी आशा धूमिल हो गई है।
पाकिस्तान हिन्दु सेवा वेलपेयर ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में विगत वर्ष से अब तक लगभग 800 अल्पसंख्यक बालिकाओं के बलात्कार मामले सामने आये हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.