2012-12-18 12:32:37

वाटिकन सिटीः वाटिकन की आशा है कि संयुक्त राष्ट्र की पहल इसराएली-फिलिस्तीनी संघर्ष का कर सकेगी अन्त


वाटिकन सिटी, 18 दिसम्बर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन ने आशा व्यक्त की है कि फिलीस्तीन को पर्यवेक्षक रूप में मान्यता प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल इसराएली-फिलिस्तीनी संघर्ष का अन्त कर सकेगी।
सोमवार को फिलीस्तीनी सत्ता के अध्यक्ष श्री मेहमूद अब्बास ने, वाटिकन में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की थी।
मुलाकात के बाद वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि काथलिक कलीसिया के शीर्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा फिलीस्तीनी नेता मेहमूद अब्बास के बीच सम्पन्न 25 मिनटों वाली मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण रही तथा मैत्रीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
विज्ञप्ति में वाटिकन ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत 29 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ में सम्पन्न मतदान के सन्दर्भ में थी जिसने फिलीस्तीन को राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ की तरह ही पर्यवेक्षक की मान्यता प्रदान कर दी है।
विज्ञप्ति में कहा गया, "यह आशा की जाती है कि यह पहल इसराएली-फिलीस्तीनी संघर्ष के अन्त हेतु न्यायपूर्ण एवं स्थायी समाधान खोजने में अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के संकल्प को सुदृढ़ करेगी।"








All the contents on this site are copyrighted ©.