2012-12-18 12:35:01

वाटिकन सिटीः खेलों का लक्ष्य होना चाहिये जीवन मूल्यों का संवर्धन, बेनेडिक्ट 16 वें


वाटिकन सिटी, 18 दिसम्बर सन् 2012 (सेदोक): इटली की इताली ऑलिम्पिक समिति के सदस्यों ने सोमवार को वाटिकन स्थित क्लेमेनतीन सभागार में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।
इस अवसर पर सन्त पापा ने इस बात पर बल दिया कि हर प्रकार के खेल में स्पर्धा होती है किन्तु, इस स्पर्धा में न्याय, शरीर के प्रति सम्मान तथा एकात्मता का भाव होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि खेल, व्यक्ति और समाज, दोनों के रचनात्मक विकास के लिये महत्वपूर्ण हैं किन्तु इन्हें धोखाधड़ी से मुक्त रहना चाहिये।
इस तथ्य पर सन्त पापा ने बल दिया कि यद्यपि प्रत्येक खेल का लक्ष्य विजय होता है तथापि, विजय को हासिल करने के लिये ग़लत माध्यमों जैसे मादक एवं स्वापक पदार्थों का उपयोग कदापि नहीं करना चाहिये। सन्त पापा ने कहा कि धैर्य, विनम्रता तथा परोपकार जैसे जीवन मूल्यों को पोषित कर इन बुराईयों से दूर रहा जा सकता है।
खेलों के प्रबन्धकों तथा खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों का सन्त पापा ने आह्वान किया कि वे खिलाड़ियों पर परिणाम पाने के लिये किसी प्रकार का दबाव न डालें तथा हर प्रकार के खेल में सामूहिक भाव, आपसी सहयोग एवं मैत्री भाव को महत्वपूर्ण स्थान दें। डॉपिंग या मादक पदार्थों द्वारा उत्तम प्रदर्शन की कोशिश करनेवालों को इस प्रलोभन न पड़ने की शिक्षा देने का, सन्त पापा ने, खेल प्रबन्धकों एवं खेल प्रशिक्षकों को परामर्श दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.