2012-12-18 12:36:02

केरलः मानव तस्करी के आरोप में काथलिक पुरोहित बरख़ास्त


केरल, 18 दिसम्बर सन् 2012 (ऊका समाचार): भारत में केरल की काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति ने मानव तस्करी के आरोपी पुरोहित फादर जेसन कोल्लानूर को बरख़ास्त कर दिया है।
फादर जेसन कोल्लानूर काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के युवा आयोग के सचिव थे। विगत माह उनपर मानव तस्करी का आरोप लगाया गया था। बताया जाता है कि फादर कोल्लानूर उन पाँच व्यक्तियों के दल में थे जो युवाओं को अमरीका में नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे धन ऐंठा करते थे।
कोची की पुलिस के अनुसार फादर कोल्लानूर सहित उक्त पाँच आरोपियों ने 42 लोगों के लिये जाली सर्टीफिकेट बनवाकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अमरीका में नौकरियाँ दिलवाने का वादा किया था।
फादर कोल्लानूर को पुलिस के अलावा काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति की जाँच पड़ताल का भी सामना करना पड़ेगा। समिति के प्रवक्ता स्टीवन आल्लाथारा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पुरोहित ने अपने पद का इस तरह दुरुपयोग किया।
केरल के गृहमंत्री थिरुवनचियुर राधाकृष्णन ने मानव तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
प्रकरण पुलिस के समक्ष तब आया जब चैन्नई स्थित अमरीकी वाणिज्यदूतावास ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की कि अमरीका जाने के लिये इन्टरव्यू देनेवाले सात व्यक्तियों के पास शैक्षिक योग्यता नहीं है।
पुलिस का आरोप है कि फादर कोल्लानूर ने काथलिक युवाओं को 1,55,000 रुपयों के बदले में अमरीका भेजने का वादा किया था। युवा आयोग के बैंक द्वारा लगभग साठ लाख रुपये हस्तान्तरित किये जा चुके हैं। जाँचपड़ताल में पुलिस को यह भी पता चला है कि फादर कोल्लानूर को, एक व्यक्ति को अमरीका भेजने के लिये, 55,000 रुपये मिलते थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.