2012-12-17 14:43:52

कन्नक्तीकुट में मारे गये निर्दोष बच्चों के लिये संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, 17 दिसंबर, 2012(सेदोक,वीआर) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की ओर से वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने अमेरिका के ब्रिजपोर्ट धर्मप्रांत के नाम पर एक तार संदेश भेजकर कन्नक्तीकुट में मारे गये निर्दोष स्कूली बच्चों के लिये शोक व्यक्त किया और उनके परिवार वालों को अपनी सहानुभूति प्रकट की है।
तार संदेश में कार्डिनल बेरतोने ने कहा, "संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को न्युटन के सैन्डी हुक एलेमेन्टरी स्कूल में मारे बच्चों के बारे में तुरन्त सूचित कर दिया गया है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी ओर से हार्दिक शोक - संवेदना प्रकट करुँ और मृतकों के परिवार वालों तथा सब शोकितों को मेरी प्रार्थना तथा आध्यात्मिक समीपता का संदेश प्रेषित करुँ।"
कार्डिनल ने कहा कि संत पापा ने इस दुःखद घटना से शोकित होकर कहा,"पिता परमेश्वर उन सबों को सात्वना दे जो शोकित है और पूरे समुदाय को वह आध्यात्मिक ताकत प्रदान करे जो हिंसा को क्षमा, आशा और मेल-मिलाप से जीतने की शक्ति प्रदान करता है।"
विदित हो, अमेरिका के पूर्वोत्तर प्रांत कनेक्टीकट के एक प्राइमरी स्कूल में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में 26 लोग मारे गए जिनमें 20 बच्चे शामिल थे।










All the contents on this site are copyrighted ©.