2012-12-14 15:03:26

ट्वीट के बाद पहले तीन सवाल विश्वास संबंधी


वाटिकन सिटी, 14 दिसंबर, 2012 (वीआईएस) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपने पहले ट्वीट करने के बाद पूछे जानेवाले तीन प्रश्नों का उत्तर दिया।

तीनों सवाल विश्वास संबंधी थे। प्रश्न करने वाले ने संत पापा से पूछा कि हम रोज दिन के जीवन में विश्वास का वर्ष कैसे उचित रीति से मना सकते हैँ? संत पापा ने कहा कि "आप प्रभु येसु से प्रार्थना में बातचीत कीजिये, ईशवचन में उन्हें सुनिये और ज़रूरतमंदों में उन्हें पहचानिये।

संत पापा को ट्वीट में जो दूसरा सवाल पूछा गया, वह था - ‘हम येसु पर अपने विश्वास को आशाहीन दुनिया में कैसे जी सकते हैं’?

संत पापा का जवाब था कि एक विश्वासी दुनिया में कभी भी अकेला नहीं होता। ईश्वर ही उसकी नींव की चट्टान है और जब व्यक्ति उस चट्टान पर अपना घर बनाता है तो यह वर्षों तक बना रहता है क्योंकि ईश्वर का प्रेम चरिस्थायी है।

संत पापा के लिये तीसरा सवाल था ‘हम कैसे प्रार्थनामय जीवन व्यतीत कर सकते हैं’?

संत पापा ने कहा कि आप अपना सबकुछ प्रभु को चढ़ा दें, उससे हर परिस्थिति में मदद माँगें, और याद रखें वह आपके बहुत करीब है।










All the contents on this site are copyrighted ©.