2012-12-12 19:23:35

संत पापा ने पहला टिवटर संदेश भेजा


वाटिकन सिटी 12 दिसम्बर 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने टिवटर के माध्यम से 12 दिसम्बर को अपना पहला संदेश टिवट किया। उन्होंने अपने पहले टिवटर संदेश में कहा प्रिय मित्रो, टिवटर के माध्यम से आपके साथ जुडते हुए मुझे खुशी है। आपके उदार प्रत्युत्तर के लिए धन्यवाद। मैं आप सबको तहे दिल से आशीष देता हूँ।

सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव मान्यवर पौल तीधे ने वाटिकन रेडियो से कहा कि यह घटना एक असाधारण क्षण है। टिवट करने के दो मिनट के अंदर ही दो हजार रीटिवट किये गये। यह भी समझा जाता है कि टिवटर अकाउंट में संत पापा को फोलो करनेवालों की संख्या 7 लाख पहुंच गयी है।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें, चुने गये सवालों का जवाब अंग्रेजी सहित 8 भाषाओं में टिवटर के माध्यम से देकर अपने फोलोअरों के साथ संवाद करेंगे। दैनिक जीवन में हम विश्वास वर्ष को कैसे बेहतर रूप से जी सकें इस सवाल के जवाब में संत पापा ने कहा प्रार्थना में येसु के साथ संवाद करें, सुसमाचार में येसु जो कहते हैं उसे सुनें तथा जरूरतमंदों में उन्हें देखें।








All the contents on this site are copyrighted ©.