2012-12-11 16:38:42

संत पापा की अध्यक्षता में ख्रीस्त जयंती काल के दौरान सम्पन्न होनेवाले पूजनधर्मविधि समारोह


वाटिकन सिटी 11 दिसम्बर 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें की अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाले समारोही ख्रीस्तयाग समारोहों का आयोजन करनेवाले कार्यालय के अधिकारी मान्यवर गुईदो मारिनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में ख्रीस्त जयंती काल के दौरान संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाले समारोहों के बारे में जानकारी दी गयी है।
प्रभु येसु के जन्मोत्सव अर्थात् क्रिसमस महापर्व के अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें संत पेत्रुस बासिलिका में 24 दिसम्बर की रात्रि में आयोजित होनेवाले रात्रि जागरण ख्रीस्तयाग समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे क्रिसमस के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर को संत पेत्रुस बासिलिका के केन्द्रीय झरोखे (बालकनी) से रोम और सम्पूर्ण विश्व को पारम्परिक " उरबी एट ओरबी " संदेश अर्थात् रोम और विश्व के नाम क्रिसमस संदेश देकर विभिन्न भाषाओं में ईसाईयों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देंगे।
वे सोमवार 31 दिसम्बर को वर्ष 2012 के अंतिम दिन संध्या पहर में संत पेत्रुस बासिलिका में आयोजित धन्यवाद प्रार्थना समारोह की अध्यक्षता कर लोगों को प्रेरितिक आशीर्वाद देंगे।
पहली जनवरी को काथलिक कलीसिया ईश्वर की माँ माता मरिया का महोत्सव तथा विश्व शांति दिवस मनाती है। इस दिन संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें, संत पेत्रुस बासिलिका में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे।
6 जनवरी को काथलिक कलीसिया प्रभु प्रकाश का महोत्सव मनाती है। इस दिन संत पापा संत पेत्रुस बासिलिका में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे तथा कुछ मेषपालों का धर्माध्यक्ष अभिषेक सम्पन्न करेंगे।
13 जनवरी को कलीसिया प्रभु के बपतिस्मा का पर्व मनायेगी। इस दिन वाटिकन स्थित सिस्टीन प्रार्थनालय में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता कर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें कुछ शिशुओं को बपतिस्मा संस्कार प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.