2012-12-11 16:42:39

फिलीपिन्स में तूफान के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि


फिलीपीन्स 11 दिसम्बर 2012 (वीआर वर्ल्ड) फिलीपीन्स में 4 दिसम्बर को आये बोफा तूफान के कारण मृतकों की संख्या 700 से अधिक हो गयी है तथा सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं जिन्में अधिकांश मछुआरे हैं। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि वे समुद्र में डूब गये होंगे। तूफान के कारण लगभग एक लाख लोग बेघर हो गये हैं तथा सैकड़ों घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास समिति, फिलीपीन्स रेड क्रास के साथ मिलकर देश के दक्षिणी भाग में तूफान प्रभावित सैकड़ो लोगों को राहत पहुँचाने का काम कर रही है। आईसीआरसी आपात टीम के सदस्य विलसन मोंडल ने कहा कि कुछ स्थानों में तूफान के कारण कुछ भी नहीं बचा है। कुछ लोग सड़कों पर रह रहे हैं। उन्हें सब चीजों की जरूरत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.