2012-12-08 16:04:42

कार्डिनल फरनन्दों फिलोनी भारत के लिये संत पापा के विशेष प्रतिनिधि


वाटिकन सिटी, 8 दिसंबर, 2012 (न्यूज़.वीए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने शुक्रवार 7 दिसंबर को भारत में होने वाले दो महत्वपूर्ण समारोहों के लिये कार्डिनल फरनन्दों फिलोनी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
सुसमाचार प्रचार के लिये बनी परमधर्मपीठीय संघ के प्रीफेक्ट कार्डिनल फिलोनी अगले वर्ष दक्षिण भारत में अवस्थित सुस्वास्थ्य की माता वेलांकिनी तीर्थस्थल की पचासवीं वर्षगाँठ और और ‘कैथोलिक बिशप्स कॉन्फेरेन्स ऑफ इंडिया’ (सीसीबीआई) की सिल्वर जुबिली समारोह में संत पापा के विशेष राजदूत होंगे।
दोनों समारोह 9 से 11 फरवरी 2013 को आयोजित किये जायेंगे। विदित हो कि सीसीबीआई भारत में लैटिन धर्मविधि के धर्माध्यक्षों का सर्वोच्च संगठन है जिसके अध्ययक्ष हैं राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो।
संत पापा ने शुक्रवार 7 दिसंबर को ही मेषापलीय स्वास्थ्य सेवा के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष पोलिश महाधर्माध्यक्ष जिंगमुंड जिमोवोस्की को 11 फरवरी, 2013 को जर्मनी के एलतोतिंग मरिया तीर्थस्थल में होने वाले महोत्सव के लिये अपना विशेष राजदूत बनाया है।
अगले वर्ष कलीसिया 11 फरवरी को 21वाँ रोगी दिवस मनायेगी।विदित हो इसी दिन पूरी कलीसिया लूर्द की माता मरिया का त्योहार मनाती है।












All the contents on this site are copyrighted ©.