2012-12-07 20:04:39

युवाओं के लिये तीर्थयात्रा


रोम, 7 दिसंबर, 2012.(सीएनए) वाटिकन ने युवा को काथलिक कलीसिया के शिक्षा और विश्वास की शिक्षा देने के लिये कुछ विशेष तीर्थयात्राओं का आयोजन किया ताकि इससे युवाओँ को लाभ मिल सके।

तीर्थयात्रा योजना की मैनेजर रोसामरिया मनचीनी ने कहा कि इस तरह योजनाओं से युवाओं का विश्वास मजबूत होगा

‘वाटिकन जोसपर्स कम्युनिटी’ नामक संगठन की रोसामरिया ने बतलाया इस तरह की तीर्थयात्रा को वे ‘स्क्रीनियुम’ कहते हैं जिसे उपहार बॉक्स में बेचा जाता है। यह तीन दिवसीय तीर्थयात्रा, दो व्यक्तियों के लिये होगा। इसके तहत तीर्थयात्री एक विशेष तीर्थस्थल तक जा सकेगा जहाँ प्रबंधन की ओर से निवास और नास्ते (बेड एंज ब्रेकफास्ट) की व्यवस्था होगी।

रोसामरिया ने बतलाया कि तीर्थयात्रा के जो स्थान निश्वित किये गये हैं उनमें येरूसालेम, लूर्द, फतिमा, सान्तियागो दे कोमपोस्तेला और रोम शामिल हैं पर शीघ्र अन्य ख्रीस्तीय स्थलों के नाम भी शामिल कर लिये जायेंगे।

मनचीनी ने बतलाया कि यह पैकेज़ उनके लिये बनाया गया है जिन्हें तीर्थयात्रा से कोई लगाव नहीं रहा है या इसके बारे मे अल्प जानकारी है।

मालूम हो कि तीर्थयात्रा की जो योजना है उसे ‘वाटिकन पिल्ग्रिम ऑफिस’ और ‘मन्दादोरी’ नामक एक इताली प्रकाशन कम्पनी का समर्थन प्राप्त है। तीर्थ के लिये 59 से लेकर 299 यूरो प्रति व्यक्ति लिये जायेंगे।

6 दिसंबर वृहस्पतिवार को इस योजना का उद्धाटन किया जा चुका है। इसके तहत् स्थानीय संवाददाताओं ने रोम के विभिन्न तीर्थस्थलों का दौरा किया जिसमें वे पवित्र सीढ़ियों को देखने गये।

















All the contents on this site are copyrighted ©.