2012-12-07 20:03:26

ट्विटर में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का स्वागत


वाटिकन सिटी, 7 नवम्बर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) इस्राएल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने मंगलवार को ट्विटर में संत पापा सोलहवें का स्वागत किया।

विदित हो कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सोमवार 3 दिसंबर को सामाजिक मीडिया नेटवर्क ट्विटर से जुड़ने की घोषणा की।

इस्राएल के राष्ट्रपति शिमोन ने संत पापा को ट्विटर मं लिखा, "अति माननीय संत पापा ट्विटर में आपका स्वागत है। वाटिकन के साथ हमारा संबंध उत्तम बना रहे और इस प्रकार हम पूरी दुनिया में एक मंच बना सकते हैं जहाँ से शांति का विस्तार हो सके।"

मालूम हो कि राष्ट्रपति शिमोन ने संत पापा को ट्विटर में संदेश भेजा है पर संत पापा आधिकारिक रूप से 12 दिसंबर को ट्विटर से जुड़ पायेंगे। संत पापा के ट्विटर का यूजरनेम है ‘अट पोन्टिफेक्स’ (@Pontifex)

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा का ट्विटर को 8 भाषाओं में प्रकाशित किया जायेगा और इसकी सदस्यता पहले ही दस लाख हो गयी है।

संत पापा का पहला ट्विट अंग्रेज़ी, इताली, पोर्गीज़, जर्मन, पोलिश, अराबिक और फ्रेंच भाषा में होगी। योजना के अनुसार भविष्य में अन्य भाषाओं में भी ट्विट किये जाने की आशा है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार ट्विट की विषयवस्तु मुख्यतः संत पापा के रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व के संदेश और साप्ताहिक बुधवारीय संदेश से जुड़े होंगे।

इसमें कहा गया है कि विश्व में होने वाले विभिन्न आपदाओं या घटनाओं के बारे में भी संत पापा के ट्विट प्राप्त हो सकेंगे।

बताया गया है कि पिछले दिनों में वाटिकन की वेबसाईट के ‘हैक’ किये जाने के अनुभव के कारण वाटिकन ने ट्विट के संबंध में पूरी सावधानी बरतने का प्रयास किया है। ट्विट सिर्फ वाटिकन सचिवालय के कार्यालय से ही किये जायेंगे।

यह भी मालूम हो कि संत पापा के ट्विट के दो रंग होंगे पीला और सफेद जो वाटिकन के झंडे का रंग है। इसके पार्श्व में संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण होगा जो हज़ारों तीर्थयात्रियों से भरा दिखाई देगा।

वाटिकन सूत्रों ने यह भी बतलाया कि संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के समय और पूजन पद्धति काल में ट्विट के रंग बदले भी जा सकेंगे।













All the contents on this site are copyrighted ©.