2012-11-27 17:02:35

सीरिया में वाटिकन के राजदूत द्वारा सीरियावासियों के लिए प्रार्थना का आग्रह


दमिश्क एशिया न्यूज 27 नवम्बर 2012 (एशिया न्यूज) सीरिया में वाटिकन के राजदूत मान्यवर मारियो जेनारी ने एशिया समाचार सेवा से कहा कि सीरिया में जारी हिंसा विस्मृत कर दिये गये संघर्ष होने के खतरे का सामना कर रही है। सभी युद्दों के समान ही, सीरिया के युद्ध को भूला दिया जायेगा। उन्होंने सीरिया के सामान्य नागरिकों की कठिनाइयों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पाबंदी लगाये जाने के कारण मानवतावादी सहायता भी पाना कठिन हो गया है लेकिन आगामी क्रिसमस और आगमन काल को देखते हुए वे सब लोगों को सीरिया के लिए प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
उन्होंने कहा कि नवम्बर माह के आरम्भ से ही मानवतावादी स्थिति बहुत खराब हो गयी है। राजधानी अब शस्त्रों से भरा शहर बन गया है। दराया, कुदसाया और इरबिन क्षेत्र में संघर्ष और हिंसा बहुत बढ गयी है। कल हुए बमबारी में 76 लोग मारे गये जिसमें 10 बच्चे हैं जो राजधानी के दक्षिण जिले में स्थित फुटबाल मैदान में खेलते समय कलस्टर बम का शिकार हो गये।
मान्यवर जेनारी ने कहा कि सीरिया में संघर्ष और हिंसा में मारे जा रहे लोग अब समाचार नहीं बनते हैं। कलीसिया ही एकमात्र संस्था रह गयी है जो बमबारी, भूख और अपहरण से प्रभावित सामान्य जन को आशा और सहायता अर्पित कर रही है। उन्होंने कहा कि सीरिया में अरब स्प्रिंग या रब जासमीन क्रांति नहीं हो रही है जैसा कि अन्य मध्य पूर्वी देंशों टयूनिशिया, मिस्र, यमन, लीबिया में हुआ। सीरिया में एक वर्षों के दंगों और धरना प्रदर्शनों के बाद इस युद्ध में अनेक बाहरी कारक शामिल हो गये हैं। सामान्य जनता की कोई पुकार नहीं रह गयी है। उसकी एकमात्र इच्छा है कि वह पुनः सामान्य जीवन जी सके।









All the contents on this site are copyrighted ©.